देहरादून ब्यूरो। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून के आगे बढऩे के लिए अनुकूल परिस्थितयां बनी हुई हैं और अगले 24 घंटे के दौरान मॉनसून उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में दस्तक दे सकता है। इस बार मॉनसून करीब एक हफ्ते लेट हो गया है। आमतौर पर दून सहित पूरे उत्तराखंड में 22 जून के आसपास मॉनसून एक्टिव हो जाता है।
टेंपरेचर अब भी नॉर्मल से ज्यादा
दून में बादल छाये रहने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के बावजूद मैक्सिमम टेंपरेचर अब भी नॉर्मल से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा बना हुआ है। ट्यूजडे को मैक्सिमम टेंपरेचर 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मिनिमम टेंपरेचर में पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ कमी के साथ नॉर्मल से 1 डिग्री ज्यादा 24.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
आज भी ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने दून सहित कई जिलों में वेडनसडे को भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। ट्यूजडे सुबह तक देहरादून के विकासनगर में सबसे ज्यादा 70 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जबकि उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में 21 मिमी बारिश दर्ज की गई थी् ट्यूजडे को पौड़ी जिले के कोटद्वार, लैंसडॉन और कालागढ़ में अच्छी बारिश दर्ज की गई।