देहरादून (ब्यूरो)। वर्ष 2018 में हाईकोर्ट के निर्देश पर राजधानी दून में अतिक्रमण हटाया गया था। इस दौरान गठित टास्क फोर्स ने फ्लाईओवर, आरओबी पर कब्जा हटाने के भी निर्देश दिए थे। स्पष्ट किया था कि जिन आरओबी व फ्लाई ओवर के नीचे कब्जे हैं, उन्हें छुड़वाकर वहां सरकारी टेंपरेरी ऑफिस खोले जाएं और पेड पार्किंग शुरू की जाए। जिसके लिए नगर निगम से लेकर अन्य संबंधित विभागों ने इस पर एक्सरसाइज भी शुरू की। यहां तक कि इस पर नगर निगम ने अजबपुरकलां में पेड पार्किंग शुरू करने का प्लान भी तैयार कर दिया था। लेकिन, इसके बाद कोरोना संक्रमण से सभी तैयारियां फिसड्डी हो गई। पिछले दो वर्षों में इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाए। अब जब कोरोना संक्रमण कम हो गया है। एक बार फिर से फ्लाईओवर के नीचे कब्जे आसानी से देखे जा सकते हैं।
सबसे ज्यादा इन इलाकों में कब्जा
आईएसबीटी, अजबपुरकलां, मोहकमपुर इलाकों में मौजूद फ्लाईओवर व आरओबी के नीचे सबसे ज्यादा कब्जे व अतिक्रमण देखने को मिल रहे हैं। आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे तो पेड पार्किंग व बस्तियों का कब्जा जमा हुआ है। यहां कई बार ये देखने में आ रहा है कि कुछ लोग पेड पार्किंग संचालित कर रहे हैं। ऐसा ही हाल अजबपुरकलां का भी है। यहां डेयरी संचालकों का कब्जा है। जहां पशुपालन चल रहा है। इसके अलावा इसी आरओबी के नीचे गाडिय़ों के वर्कशाप खोले गए हैं। कॉमर्शियल वाहनों की पार्किंग तो यहां आम बात है। ऐसा ही हाल मोहकमपुर आरओबी का भी है। जहां सब्जी मंडी तक चल रही है।
मेयर भी कर चुके हैं दावा
मेयर सुनील उनियाल गामा पहले कह चुके थे कि जिन फ्लाईओवर व आरओबी के नीचे बिना परमिशन के कब्जे व अतिक्रमण हैं। उन्हें पुलिस की मदद से हटवाया जाएगा। लेकिन, निगम भी इस मामले में फिसड्डी साबित रहा है।
सरकार के लिए हो सकते हैं मददगार
-पेड पार्किंग से बढ़ सकता है रेवेन्यू
-राजधानी में पार्किंग की समस्या से मिल सकती है निजात
-विभागों को टेंपेररी ऑफिस की मिल सकती है सुविधा
-किया जा सकता है ब्यूटिफिकेशन
स्मार्ट पार्किंग भी फुस्स
एमडीडीए ने ब्रिडकुल की मदद से आईएसबीटी में फ्लाई ओवर के नीचे दो स्थानों पर स्मार्ट पार्किंग की शुरुआत की थी। जिनके डिस्प्ले बोर्ड अब तक मौजूद हैं। जिनके जरिए सरकार को कमाई व वाहनों को पार्किंग की सुविधा मिलती थी। लेकिन, कोरोनाकाल से अब तक स्मार्ट पार्किंग की सुविधा दोबारा शुरू नहीं हो पाई।
दून में ये आरओबी व फ्लाईओवर
-बल्लूपुर-फ्लाईओवर
-बल्लीवाला-फ्लाईओवर
-अजबपुरकला-आरओबी
-आईएसबीटी--फ्लाईओवर
-मोहकमपुर-आरओबी
-मियांवाला-फ्लाईओवर
आरओबी व फ्लाईओवर के नीचे इनका कब्जा
-वर्कशॉप
-डेयरी
-सब्जी मंडी
-कॉमर्शियल वाहनों की पार्किंग
-परिवारों का कब्जा
हमारी टीम लगातार इस पर नजर बनाए हुए है। इसके बावजूद अगर ऐसा है तो टीम को मौके पर विजिट के लिए रवाना किया जाएगा। चैकिंग के बाद कब्जा पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
डॉ। आर। राजेश कुमार, डीएम, दून।