देहरादून ब्यूरो। शांति नगर थाना ऋ षिकेश निवासी एक महिला ने श्यामपुर पुलिस चौकी में सूचना दी गई कि उनकी 14 वर्ष की भतीजी का विवाह उसकी मां हस्तिनापुर मेरठ निवासी कपिल के साथ करवा रही है और वे बालिका को शादी के लिए मनसा देवी मंदिर ले गये हैं। महिला का कहना था कि उसने इस मामले की सूचना चाइल्ड लाइन देहरादून और महिला एवं बाल विकास परियोजना की टीम को भी दी है।
पंडित ने किया शादी करवाने से इंकार
सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मनसा देवी मंदिर गुमानीवाला ऋ षिकेश पहुंची तो पता चला कि पुजारी ने नाबालिग होने के कारण शादी करवाने से मना कर दिया गया था। इसके बाद कपिल ने जबरदस्ती नाबालिग के गले में फूलों की माला डाली और अपने सहयोगियों के साथ ऑल्टो कार में बैठकर चले गये हैं।
फाटक पर पकड़ा
पुलिस ने तुरंत वायरलेस पर सूचना देकर नाकों पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इस बीच चाइल्ड लाइन एवं महिला बाल विकास परियोजना की टीम पहुंच गई। पुलिस और टीमों ने श्यामपुर फाटक के पास कार को रोक दिया गया। पुलिस ने दूल्हे कपिल, उसके साथ शादी करवाने आये उसके जीजा नकुल, एक अन्य सहयोगी दीपक और नाबालिग की मां को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ आईपीसी और बाल विवाह विवाह एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
गिरफ्तार किये गये आरोपी
- कपिल कुमार पुत्र स्व। महेंद्र सिंह निवासी मेरठ, यूपी।- नकुल पुत्र स्व। सुखपाल सिंह निवासी मेरठ, यूपी।- दीपक पुत्र स्व। मक्खन लाल निवासी शांति नगर, ऋ षिकेश।- नाबालिगकी मां।
सौदेबाजी की आशंका
14 वर्ष की बालिका का विवाह के मामले में सौदेबाजी करने की आशंका जताई जा रही है। समझा जाता है कि विवाह के नाम पर बालिका को ज्यादा उम्र को बेच दिया गया था। उल्लेखनीय है कि वेस्टर्न यूपी और हरियाणा में लड़कियों की कमी के कारण यहां के युवकों को बाहरी क्षेत्रों से लड़कियां तलाशी जा रही हैं। छोटी उम्र की लड़कियों का विवाह पैसे के लालच में इन युवकों के साथ किये जाने के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं।