देहरादून ब्यूरो। दून सिटी के जोहड़ी इलाके के विजयपुर वार्ड-2 में बिजली के 12 नए पोल लगाए जाने के लिए कैबिनेट मंत्री से आग्रह किया गया था। मसूरी विधानसभा क्षेत्र के शहीद दुर्गा मल्लनगर मंडल के अध्यक्ष राजीव गुरुंग के लैटर हेड पर पत्र काबीना मंत्री गणेश जोशी तक पहुंचे। जिस पर कैबिनेट मंत्री की ओर से 12 अप्रैल को एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नॉर्थ को इस बावत कार्रवाई किए जाने के लिए पत्र लिखा गया। स्थानीय लोगों ने कैबिनेट मंत्री से आग्रह किया गया था कि वार्ड नंबर 2 में 12 बिजली के नए पोल लगाए जाने हैं। जिसके तहत जोहड़ी कुटालवाली में विजय चांदना के घर से कुमार थापा के घर तक पांच नए पोल व बिजली के पोल खिंचवाने जाने की आवश्यकता है। मंत्री को लिखे पत्र में ये भी आग्रह किया गया कि जोहड़ी, तुलाज अपार्टमेंट के पीछे वाली गली में 2, गुच्चू पानी पार्किंग के पास एक और अनारवाला में चार नए बिजली के पोल के साथ तार खिंचवाए जाने की जरूरत है।
सूचना मांगने पर भी नहीं मिल जानकारी
इस पर कैबिनेट मंत्री की ओर से ईई यूपीसीएल दून नॉर्थ को लिखा गया। लेकिन, दो माह बीत जाने के बाद भी अब तक ऊर्जा निगम की ओर से इस बावत कोई कार्रवाई नहीं की गई। जोहड़ी के सोशल एक्टिविस्ट एसपी शर्मा कहते हैं कि जब वे इस मसले को लेकर एसडीओ के पास पहुंचे तो उन्होंने इसकी कोई सूचना न होने की बात कही। समाजसेवी एसपी शर्मा के मुताबिक कैबिनेट मंत्री के पत्र पर कार्रवाई किए जाने को लेकर जब उन्होंने विभाग ने आरटीआई में सूचना मांगी तो इसकी भी सूचना ईई विद्युत वितरण खंड नॉर्थ की ओर से कोई जवाब नहीं मिल पाया। इसको लेकर अब स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जब काबीना मंत्री के आदेशों को विभागीय अधिकारी नजरअंदाज कर रहे हैं, तो आम लोगों की भला कौन सुनेगा। इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है।