देहरादून ब्यूरो।
फ्राइडे शाम दून में तेज हवाएं चलने और सिटी के बाहरी हिस्सों में कुछ जगह 8.5 मिमी बारिश पडऩे के बावजूद सैटरडे को एक बार फिर दिन में दूनाइट्स को तेज गर्मी का सामना करना पड़ा। हालांकि पिछले 9 दिनों के मुकाबले मैक्सिमम टेंपरेचर में कुछ कमी दर्ज की गई, लेकिन यह कमी बहुत मामूली रही। मैक्सिमम टेंपरेचर इस कमी के बावजूद नॉर्मल से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। यानी दून में लगातार 10वें दिन भी हीट वेव की स्थिति बनी रही। मैदानी क्षेत्रों में 40 डिग्री से ज्यादा या नॉर्मल से 5 डिग्री ज्यादा टेंपरेचर में हीट वेव माना जाता है। सैटरडे को दून में मैक्सिमम टेंपरेचर 30.9 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 3 डिग्री ज्यादा 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
अचानक बदला मौसम
दिन में तेज धूप और नॉर्मल से 5 डिग्री ज्यादा टेंपरेचर के बाद शाम 4 बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट ली। पहले बादल छाये और फिर सिटी के कई हिस्सों में धूल भरी तेज आंधी चली। आंधी के साथ ही कुछ देर के लिए तेज बौछारें भी पड़ी। हालांकि करीब आधे घंटे में इस मौसमी बदलाव के बाद फिर से धूप निकल आई। लेकिन इससे दून में शाम का मौसम खुशगवार जरूर हो गया।
1.6 मिमी बारिश
दून में सैटरडे शाम को 1.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। हालांकि यह बारिश सिटी के कुछ हिस्सों में ही हुई। इससे पहले फ्राइडे को सहस्रधारा क्षेत्र में 8.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। राज्य के कुछ हिस्सों में सैटरडे को भी अच्छी बारिश हुई। पिछले दो दिनों से केदारनाथ घाटी में अच्छी बारिश हो रही है। सैटरडे को रुद्रप्रयाग जिले के अगत्यमुनि में 25.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा गंगोलीहाट में 29.5 मिमी और चमोली जिले के पोखरी में 11.5 मिमी बारिश हुई।
आज भी गर्मी के साथ बारिश
मौसम विभाग ने संडे को भी दून सहित राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तेज गर्मी की संभावना जताई है। दून में दिन में एक बार फिर टेंपरेचर 40 डिग्री के आसपास ही बने रहने की संभावना है। शाम को कुछ हिस्सों में गरजन वाले बादल विकसित होने की संभावना है। राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।