देहरादून ब्यूरो। सैटरडे को दून में दिन और रात का टेंपरेचर लगभग बराबर रहा। मिनिमम टेंपरेचर 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो मैक्सिमम टेंपरेचर 25.0 डिग्री रहा। यानी कि मिनिमम और मैक्सिमम टेंपरेचर में मात्र 2.4 डिग्री सेल्सियस का फर्क रहा। मैक्सिमम टेंपरेचर जो कुछ दिन पहले नॉर्मल से 5 से 7 डिग्री ज्यादा दर्ज किया जा रहा था, सैटरडे को नॉर्मल से 9 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया।
मिनिमम से कम मैक्सिमम
तीन दिन पहले तक दून में मिनिमम टेंपरेचर 26 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जा रहा था, लेकिन सैटरडे को मैक्सिमम टेंपरेचर 25 डिग्री रहा। यानी कि तीन दिन पहले जो मिनिमम टेंपरेचर था सैटरडे का उससे कम मैक्सिमम टेंपरचर दर्ज किया गया। टेंपरेचर कम होने से दिन में दूनाइट्स को ठंडक महसूस हुई।
ऐसे बदला मौसम
2 से 15 जून तक देहरादून में लगातार हीट वेव की स्थिति बनी रही। इन दिनों सबसे कम मैक्सिमम टेंपरेचर 39.9 डिग्री सेल्सियस और सबसे ज्यादा 41.6 डिग्री सेलिस्यस रहा। 15 जून तक हीट वेव का असर जारी रहा। 15 जून को मैक्सिमम टेंपरेचर 39.9 डिग्री सेल्सियस था। 15 जून को देर शाम हुई बारिश के बाद 16 जून को मैक्सिमम टेंपरेचर 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो नॉर्मल से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। 17 जून को मैक्सिमम टेंपरेचर 31.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो नॉर्मल से 3 डिग्री सेल्सियस कम था। पिछले 24 घंटे में मैक्सिमम टेंपरेचर में 15 डिग्री टेंपरेचर में गिरावट आई।
होती रहेगी प्री मॉनसून बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अलग कुछ दिनों तक राज्य कें कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि कहीं में भारी बारिश की कोई संभावना नही है और न ही मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में इस दौरान बारिश होने की संभावना है, उनमें मुख्य रूप से देहरादून, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, हरिद्वार और बागेश्वर जिले शामिल हैं।