देहरादून ब्यूरो। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक दून सहित राज्यभर में तेज गर्मी पडऩे की संभावना जताई है। थर्सडे और फ्राइडे को टेंपरेचर नॉर्मल से 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इन दो दिनों में भीषण गर्मी को रेड अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में मैक्सिमम टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 30 अप्रैल को टेंपरेचर में मामूली कमी आने की उम्मीद जताई गई है।

30 के बाद हल्की बारिश संभव
30 अप्रैल और एक मई को राज्य में एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने की संभावना है। हालांकि इसका असर ज्यादातर राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में ही होगा। मैदानी क्षेत्रों में इस दौरान आम तौर पर बादल छाये रहने के साथ ही मैक्सिमम टेंपरेचर में कुछ कमी आ सकती है। मौसम विभाग ने 30 अप्रैल और एक मई को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओले गिरने, बिजली चमकने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राज्य के अन्य पर्वतीय जिलों और देहरादून में भी हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई गई है, जबकि अन्य मैदानी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।