देहरादून, (ब्यूरो): महिला एकल का खिताब उत्तराखंड की अनुष्का जुयाल, मिश्रित युगल ओपन वर्ग का खिताब सोहेल अहमद व आन्या चौहान, जूनियर मिश्रित युगल का खिताब गर्व साहनी व एंजेल पुनेरा की जोड़ी के नाम रही। जूनियर बालकों के एकल वर्ग में सूर्याक्ष्य रावत उप विजेता बने।
5 से 8 सितंबर तक 78वीं ईस्ट जोन इंटरस्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता
बिहार के गया में दिनांक 5 सितंबर से 8 सितंबर तक आयोजित 78वीं ईस्ट जोन इंटरस्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड की पुरुष टीम ने लगातार चौथी बार विजेता बनकर इतिहास रचा। जबकि, महिला टीम ने भी तीसरी बार विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा व वेस्ट बंगाल शामिल हुए थे। पुरुष टीम ने फाइनल में उत्तर प्रदेश को कड़ी टक्कर में 3-2 से हराकर टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता। ऐसे ही महिला टीम ने भी उत्तर प्रदेश को एकतरफा 3-0 से हराकर टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
जूनियर बालिकाओं की टीम फाइनल में हारी
जूनियर बालिकाओं की टीम को फाइनल में वेस्ट बंगाल की टीम से हार का शामना करना पड़ा। उत्तराखंड की जूनियर बालिकाओं की टीम को उप विजेता का खिताब मिला। वहीं, जूनियर बालकों की टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। उत्तराखंड की पुरुष टीम में सोहेल अहमद, चयनित जोशी, शशांक छेत्री, भावेश पाण्डेय, विशाल महर, अंश नेगी, सूर्याक्ष्य रावत, गर्व साहनी, हिमांशु तिवारी व राजदेव तोमर थे। महिला टीम में मनसा रावत, गायत्री रावत, उन्नति बिष्ट, अनुष्का जुयाल, अग्रिम डोभाल, कनक कालाकोटी, लावानिया कार्की, अक्षिता मनराल, स्नेहा रजवार, आन्या चौहान थे। जूनियर बालकों की टीम में देव बर्गली, अभिनव कंडारी, अंश नेगी, ईशान नेगी, सूर्याक्ष्य रावत, गर्व साहनी व प्रशांत राणा थे। उप विजेता जूनियर बालिकाओं की टीम में मनसा रावत, गायत्री रावत, अनुष्का जुयाल, अक्षिता मनराल, शाम्भवी रौथान, अरोमा जाहिद व एंजेल पुनेरा थे।
महिला एकल में उत्तराखंड की अनुष्का जुयाल ने गोल्ड जीता
महिला एकल में उत्तराखंड की अनुष्का जुयाल ने उत्तर प्रदेश की खिलाडी उथसावा पाटिल को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता। पुरुष मिश्रित वर्ग के फाइनल में उत्तराखंड की जोड़ी सोहेल अहमद व आन्या चौहान ने वेस्ट बंगाल की जोड़ी अश्मित अग्रवाल व श्रेया तिवारी को हराकर स्वर्ण पदक जीता। सूर्याक्ष्य रावत ने बालकों के एकल वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी प्रतियोगिता में बैडमिंटन एसोसिएशन ऑल इंडिया की तरफ से टूर्नामेंट के आब्जर्वर थे। जबकि, उत्तराखंड टीम के कोच अनुज नेगी व लोकेश नेगी थे और मेनेजर गीता कार्की को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। प्रतियोगिता का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री व बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी ने किया। खिलाडियों के शानदार ऐतिहासिक प्रदर्शन पर उत्तराखंड के चीफ कोच डीके सेन ने खुशी जताते हुए कहा कि अगले वर्ष चारों खिताब उत्तराखंड की झोली में आएंगे। खेल सचिव अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि खिलाडिय़ों द्वारा ऐतिहासिक सफलता अर्जित कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। सभी को बधाई दी।dehradun@inext.co.in