देहरादून ब्यूरो। 3 वर्ष पहले पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ में मेडिटेशन केव में ध्यान लगाने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद तो केदारनाथ में इस गुफा की काफी डिमांड बढ़ गई। हालांकि, कोरोनाकाल में बुकिंग में व्यवधान रहा। लेकिन, एक बार फिर से बुकिंग जोरों पर है। मई व जून महीने के लिए एडवांस बुकिंग पूरी हो चुकी है। जीएमवीएन की ओर से इसकी ऑनलाइन बुकिंग ओपन की गई है। ध्यान गुफा की बढ़ती डिमांड और महंगाई को देखते हुए इस बार जीएमवीएन ने ध्यान गुफा के चार्ज डबल कर दिए हैैं। पिछले वर्ष तक ध्यान गुफा के 1600 रुपए चुकता करने पड़ते थे, इस बार किराया 3 हजार रुपए होगा।

इस बार 1 नहीं, 3 ध्यान गुफाएं
जीएमवीएन के अधिकारियों के अनुसार लगातार बढ़ रही डिमांड को देखते हुए अबकी बार दो और ध्यान गुफाएं बनकर तैयार हैैं। जीएमवीएन के अनुसार इनकी अभी बुकिंग शुरू नहीं हो पाई है। लेकिन, मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। जिससे ध्यान लगाने के लिए केदारनाथ पहुंच रहे यात्रियों को और सुविधा मिल सके। इस प्रकार अब केदारनाथ में तीन ध्यान गुफाएं हो जाएंगी।

शाम 5 बजे बाद नो एंट्री
जीएमवीएन ने ध्यान गुफा में एंट्री के लिए शाम को पांच बजे का समय निर्धारित किया है। जिसके लिए मुख्यालय भी पत्र भेजा गया है। कहा गया है कि कई यात्री बुकिंग के बाद रात 10 बजे तक केदारनाथ में ध्यान गुफा के लिए पहुंचते हैं। जिनको रात में ठहरा पाना मुश्किल होता है।

ध्यान गुफा पर एक नजर
-केदारनाथ में गढ़वाल मंडल विकास निगम(जीएमवीएन)ने तैयार करवाई थी ध्यान गुफा।
-गुफा का निर्माण 2018 में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी ने किया था।
-करीब 8 लाख रुपए की कीमत से तैयार हुई थी गुफा।
-कोरोनाकाल में यात्रा प्रभावित होने के कारण नहीं हो पाई थी गुफा की बुकिंग।
-इस बार 6 मई से शुरू हो रही है केदारनाथ यात्रा।
- ध्यान गुफा के लिए मई व जून माह की एडवांस बुकिंग फुल।

----------------
जिस गुफा में पीएम ने ध्यान लगाया था, उसकी बुकिंग मई-जून तक के लिए पूरी हो चुकी है। लेकिन, बढ़ती डिमांड को देखते हुए दो और गुफाएं भी तैयार हो चुकी हैं। जिसका यात्रियों को लाभ मिलेगा।
-सुदर्शन खत्री, रीजनल मैनेजर, जीएमवीएन।