देहरादून, ब्यूरो: विकासनगर में छरबा रोड स्थित होरावाला में ग्लोबल गल्र्स इंटर कालेज के पास राजकुमार राणा, रमेश चंद आदि ने 120 बीघा भूमि पर प्लाङ्क्षटग कर दी थी। निरीक्षण के दौरान प्लाङ्क्षटग करने वाले व्यक्तियों को नोटिस भी जारी किए गए थे। वहीं, एमडीडीए ने अपने रिकार्ड में मिलान करने पर पाया कि इसका लेआउट पास नहीं कराया गया है। लिहाजा, एमडीडीए की टीम ने प्लाङ्क्षटग के लिए बनाए गए मार्ग और कार्यालय आदि को ध्वस्त कर दिया। इस पर भी एमडीडीए की टीम ने ध्वस्तीकरण किया। टीम में सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा, राजेंद्र बहुगुणा, अजय मालिक आदि शामिल रहे।
बिधौली में 18 बीघा की अवैध प्लाटिंग की गई ध्वस्त
इसके अलावा एमडीडीए टीम ने बिधौली में 18 बीघा भूमि पर बिना स्वीकृति प्लाङ्क्षटग और सड़क का निर्माण किया गया था। इसे भी ध्वस्त किया गया। होरावाला में श्मशान घाट के पास 5 बीघा भूमि पर भी अवैध प्लाङ्क्षटग की गई थी। इस पर भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। मसूरी वुड्स कालोनी पौंधा में करीब 250 मीटर सड़क पर विभिन्न निर्माण सामग्री डालकर डिमार्केशन आदि के कार्य किए जा रहे थे, इसे भी तोड़ दिया गया।