देहरादून(ब्यूरो)। कोरोनेशन हॉस्पिटल में सोमवार से 1 गायनी ओपीडी शुरू कर दी गई है। कोरोनेशन हॉस्पिटल में 4 ओपीडी रोजाना संचालित की जाएंगी। इससे पहले गांधी शताब्दी हॉस्पिटल में केवल 3 गायनी ओपीडी संचालित हो रही थी। कोरोनेशन में ओपीडी की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। इसके साथ ही हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर पर मैटरनिटी वार्ड को भी शिफ्ट कर दिया गया है। यहीं पर इमरजेंसी की भी सुविधा मौजूद रहेंगी।
सर्जन के लिए नहीं करना होगा इंतजार
गांधी शताब्दी हॉस्पिटल में मैटरनिटी ओपीडी और वार्ड में गर्भवती महिलाओं को सर्जरी की जरूरत पड़ने पर सर्जन बुलवाने की जद्दोजहद अब नहीं करनी होगी। पहले कई बार घंटो-घंटो में सर्जन पहुंचते थे। हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार कोरोनेशन हॉस्पिटल में आने से अब एक ही बिल्डिंग में ओटी और सर्जन मौजूद रहेंगे। एनेस्थेटिस्ट का भी वेट नहीं करना पड़ेगा।
अल्ट्रासाउंड समेत सभी जांच
गांधी शताब्दी हॉस्पिटल में मैटरनिटी वार्ड होने के कारण अल्ट्रासाउंड से लेकर अन्य जांच के लिए गर्भवती महिलाओं को कोरोनेशन हॉस्पिटल में पहुंचना पड़ता था। दोनों हॉस्पिटल की बिल्डिंग में दूरी अधिक होने एवं ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा न होने के कारण गर्भवती महिलाओं को समस्या झेलनी पड़ रही थी। जिसे देखते हुए सभी क्लीनिकल ओपीडी और वार्ड को एक ही बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है। जिससे पेशेंट को परेशानी न हो।
dehradun@inext.co.in