देहरादून (ब्यूरो) व्यापारियों के अनुसार फेस्टिव सीजन के चलते महिलायें इन दिनों जमकर खरीदारी कर रही हैं। फैंसी कड़ों के साथ चुडिय़ों की भी जमकर डिमांड मिल रही है। यहीं नहीं मेंहदी लगवाने के लिए बुकिंग भी हो चुकी है। लोग एडंवास में ही हाउसिंग सोसायटी और घरों के लिए मेंहदी की बुकिंग कर रहे हैैं। करवा चौथ में उपहार देने के लिए सुहाग का सामान और ड्रेसेज भी महिलाएं पर्चेज कर रही हैैं।

कई जगह लगे स्टॉल्स
मेंहदी लगाने के लिए शहर में कई स्टॉल लगाए गए हैं। पलटन बाजार, डिस्पेंसरी चौक, तहसील चौक, दर्शनी गेट, घोसी गली, घंटाघर, सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, कोतवाली, अजबपुर, करनपुर, धर्मपुर, प्रेमनगर, ऋषिविहार, सीमाद्वार में मेंहदी आर्ट की दुकानें सज चुकी हैं। यहां मेंहदी लगाने के लिए महिलाएं पहुंच रही हंै।

ब्यूटी पार्लर में भी बुकिंग शुरू
करवाचौथ की तैयारी को लेकर दुकानों से लेकर महिलाओं ने सजने के लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी है। महिलाओं ने करवाचौथ से पहले के लिए बुकिंग करा ली है। पार्लर संचालकों के अनुसार करवाचौथ के लिए बुकिंग फुल चल रही है।

बढ़ रहा सजने-संवरने का करोबार
हर साल करोड़ों की कमाई वाले मेंहदी के कारोबार के साथ अब साजो सज्जा के सामान की भी जमकर डिमांड मिल रही है। जहां महिलायें मेंहदी के लिए बुकिंग करा रही हैं, वहीं दूसरी ओर वे साजो सज्जा के सामान की भी जमकर खरीदारी कर रही हैं।

गिफ्ट की भी जमकर सेल
करवा चौथ में पति की लंबी उम्र के लिए दूसरी महिलाओं को गिफ्ट देने की प्रथा है। ऐसे में सुहागन महिलाओं को उपहार में देने के लिए भी इन दिनों महिलाएं खरीदारी कर रही हैैं। वह गिफ्ट में देने के लिए सिंदूर, बिंदी, चूड़ी, मेंहदी, काजल समेत तमाम श्रृंगार का सामान खरीद रही हैं। जिसे देखते हुए दुकानदारों ने हर तरह की रेंज को दुकानों में रखा है। जिसकी भी जमकर डिमांड मिल रही हैं।

चूडिय़ों में जरकिन बनी पसंद
करवाचौथ की शॉपिंग के लिए बाजार में भीड़ रही। चूड़ी बाजार कोतवाली बाजार में करवाचौथ के लिए खरीदारी करने वाली महिलाओं की भीड़ जुटी थी। साड़ी के रंग के साथ ही मैचिंग के हिसाब से चूडिय़ों की भी खूब शॉपिंग हुई। सबसे अधिक महिलाओं को जरकिन चूडिय़ोंं का सेट पसंद आ रहा है, जिनका रेट डेढ़ सौ से लेकर साढ़े पांच सौ रुपए तक रहा।

dehradun@inext.co.in