देहरादून (ब्यूरो) अगर किसी के घर में कोई मैरिज फंक्शन है और दुल्हन के लिए ब्राइडल ड्रेसेस खरीदना चाह रहे हैं, तो दूल्हा बाजार धामावाला से लेकर पलटन बाजार तक के शोरूम्स बेहतर ऑप्शन हो सकते हैैं। हालांकि, राजपुर रोड पर भी इन दिनों तमाम शोरूम ऐसे हैं, जो स्पेशल ऑफर दे रहे हैं। यहां ब्राइडल कलेक्शन हर रेंज में मिल जाएंगे। यहां दुल्हन के लिए लहंगा चुनरी 5 हजार से लेकर 75 हजार रुपए तक की रेंज में अवेलेबल हैैं।
सिलाई का इंतजार क्यों करें
रेडीमेड गारमेंट्स रेडी टू वियर होते हैैं, जबकि खासतौर से फेस्टिव सीजन में कपड़े सिलवाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में फेस्टिव सीजन के दौरान लोग रेडीमेड गारमेंट्स ही खरीदना पसंद करते हैैं। लेडीज हों या जेंट्स रेडीमेड गारमेंट्स की खरीदारी खूब हो रही है।
बॉलीवुड टच का भी क्रेज
फैशन के दौर में दुकानदारों का कहना है कि अब लोग अपनी पसंद से कपड़े डिजाइन करवा रहे हैं। ऐसे में बालीवुड का टच साफ नजर आ रहा है। इस बार फेस्टिव सीजन के लिए गहरे रंग जैसे वाइन रेड, ब्राउन, मस्टर्ड येलो, बॉटल ग्रीन, रॉयल ब्लू, नेवी ब्लू, फ्यूशिया, पिंक ज्यादा चलन में हैं। शोरूम ओनर्स का कहना कि यह सभी कलर क्लासिक और रॉयल अंदाज देते हैं, साथ ही कभी आउटडेटेड नहीं होते। मार्केट में अनारकली के साथ गरारा और शरारा का भी क्रेज दिखने को मिल रहा है। बाजार में डिजाइनर्स के मुताबिक सिल्क के कई तरह की फैब्रिक्स को मिक्स मैच कर आउटफिट तैयार किए जा रहे हैं। यह आउटफिट महिलाओं व पुरुषों की डिमांड के अनुसार तैयार हो रहे हैं।
वुमेंस कलेक्शन स्पेशल
महिलाएं अपनी ड्रेसेस को लेकर कुछ ज्यादा ही चूजी होती हैं। उन्हें बस अपने पसंद के कलर्स, फैब्रिक और डिजायन के ही ड्रेस पसंद आते हैं। इस बार बाजार में नए स्टाइल के कलेक्शन की भरमार है। साड़ी के साथ क्रापॅप टॉप, टॉप व पैैंट कांबिनेशन बाजारों में छाया हुआ है। वहीं लॉन्ग कुर्ती के साथ जींस का क्रेज भी दिखने को मिल रहा है। प्लाजो या पटियाला सलवार के साथ प्लेन कुर्ती की भी मार्केट में खूब डिमांड है। गाउन के साथ जैकेट का भी चलन है। सिटी में होलसेल गारमेंट्स की लगभग 200 दुकानें हैं। इसमें सूटिंग शर्टिंग और लेडीज सूट और साडिय़ों के शोरूम्स भी शामिल हैं। धामावाला बाजार से लेकर डिस्पेंसरी तक साडिय़ों का होलसेल कारोबार होता है। यहां रेडीमेड गारमेंट्स के भी दर्जनों शोरूम हैं, यहां से दूसरे जिलों के आलवा उत्तराखंड तक कपड़ा सप्लाई होता है।
dehradun@inext.co.in