- मेंहदी से लेकर ब्यूटी पार्लर्स में बुकिंग फुल
- इस साल व्यापारियों को डबल इनकम की उम्मीद
देहरादून,ब्यूरो:
मेंहदी लगाने के लिए शहर में कई स्टॉल लगाए गए हैं। पलटन बाजार, डिस्पेंसरी चौक, तहसील चौक, दर्शनी गेट, घोसी गली, घंटाघर, सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, कोतवाली, अजबपुर, करनपुर, धर्मपुर, प्रेमनगर, ऋषिविहार, सीमाद्वार में मेंहदी आर्ट की दुकानें सज चुकी हैं। यहां मेंहदी लगाने के लिए महिलाएं पहुंच रही हंै।
मेंहदी के यह रहे रेट
एक हथेली -100
एक हाथ आगे पीछे - 200
दोनों हाथ बाजू तक - 500
हाथ पैर दोनों ओर - 1000
गुजराती, राजस्थानी मेंहदी के - 2500
टीक मेंहदी - 2500
ब्यूटी पार्लर में भी बुकिंग शुरू
करवाचौथ की तैयारी को लेकर दुकानों से लेकर महिलाओं ने सजने के लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी है। महिलाओं ने करवाचौथ से पहले के लिए बुकिंग करा ली है। पार्लर संचालकों के अनुसार करवाचौथ के लिए बुकिंग फुल चल रही है।
अब उठने लगा सजने-संवरने का करोबार
हर साल करोड़ों की कमाई करने वाला मेंहदी का कारोबार दो साल से कम चल रहा था। लेकिन, इस साल मेंहदी लगाने के लिए बुकिंग के साथ महिलाएं पहुंच रही हैं। करवाचौथ में भीड़ की आंशका को देखते हुए इस साल बाजार में अच्छे व्यापार की उम्मीद है। बुकिंग भी अच्छी होने से एक्स्ट्रा स्टाफ रखे जा रहे हैं।
गिफ्ट की भी जमकर सेल
करवाचौथ में पति की लंबी उम्र के लिए दूसरी महिलाओं को गिफ्ट देने की प्रथा है। ऐसे में सुहागन महिलाओं को उपहार में देने के लिए भी इन दिनों महिलाएं खरीदारी कर रही हैैं। वह गिफ्ट में देने के लिए सिंदूर, बिंदी, चूड़ी, मेंहदी, काजल समेत तमाम श्रृंगार का सामान खरीद रही हैं। जिसे देखते हुए दुकानदारों ने हर तरह की रेंज को दुकानों में रखा है।
------------------
मेहंदी लगाने के लिए पहले से ही घर में आर्डर मिल चुके हैं। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कीप खरीद कर ले जा रहे हैैं। जिससे वह घर में जाकर मेहंदी लगा सकें। हमें करवाचौथ से पहले की रात के लिए कई सोसायटी की ओर से मेहंदी की बुकिंग के आर्डर मिले हैं।
अरुण, मेहंदी आर्टिस्ट
करवाचौथ की खरीदारी करने के लिए इन दिनों महिलाएं पहुंच रही हैं। उपहार में देने वाली वस्तुओं की डिमांड भी अच्छी खासी है। जिससे बाजार में उछाल आने की उम्मीद है। दो साल बाद इस बार बाजार उठने की उम्मीद है। शॉपिंग के दौरान फैशन व क्वालिटी का भी ध्यान रख रही है।
: नौशाद, शॉपकीपर
ऑफिशियल काम के बीच जो समय मिल रहा है उसमें हम करवाचौथ की शॉपिंग कर रहें हैं। जिससे व्रत से पहले तैयारी पूरी हो सके। कोरोना काल के कारण दो साल से एक साथ करवाचौथ नहीं मना पा रहे थे। अब इस साल एक साथ इस व्रत को रखेंगे।
दिव्या नेगी, कस्टमर
हमारे यहां करवाचौथ को लेकर महिलाएं तैयार है। हमारे यहां कई दिन से बुकिंग आ गई थी। समय के साथ नैचुरल ब्यूटी का ट्रेंड बढ़ा है। ऐसे में अन्य दिनों की अपेक्षा करवाचौथ में भीड़ ज्यादा हो जाती है। जिसे देखते हुए तैयारी कर ली गई है।
गुरूकिरण, गिगी वेलनेस नैचुरल
dehradun@inext.co.in