देहरादून ब्यूरो। राज्य में बारिश का सिलसिला थर्सडे शाम को शुरू हुआ और लगातार 20 घंटे तक पानी बरसता रहा। दून में रात करीब 8 बजे अचानक बादल घिर आये और गरज के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। रातभर दून में रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा। सुबह एक बार फिर बारिश तेज हो गई। इस दौरान दून में 35.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। सुबह तक मसूरी में 26.2 मिमी, आशारोड़ी में 19.5 मिमी, मोहकमपुर में 16.6 मिमी, यूकॉस्ट में 16.5 मिमी, करनपुर में 14.0 मिमी और चकराता में 12.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मसूरी में 63.6 मिमी बारिश
देहरादून जिले में सबसे ज्यादा बारिश मसूरी में दर्ज की गई। मसूरी में 24 घंटे के दौरान 63.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह भारी बारिश मानी जाती है। लगातार बारिश के कारण मसूरी में कैंपटी रोड पर एक होटल का पुश्ता दरक गया। इससे सड़क पर खड़े 5 वाहन मलबे में दब गये। जिस जगह यह घटना हुई, वहां आमतौर पर टूरिस्ट की भीड़ रहती है। लेकिन, तेज बारिश के कारण घटना के समय वहां कोई नहीं था। इससे कोई हताहत नहीं हुआ।

टेंपरेचर में बड़ी गिरावट
दिनभर बारिश के कारण दून में टेंपरेचर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। थर्सडे को दून में मैक्सिमम टेंपरेचर 32.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो नॉर्मल से 3 डिग्री ज्यादा था। लेकिन फ्राइडे को मैक्सिमम टेंपरेचर 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो नॉर्मल से 11 डिग्री सेल्सियस कम था। टेंपरेचर में आई इस गिरावट के कारण दून में दिन में ठंड महसूस की गई। हालांकि मिनिमम टेंपरेचर में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से नॉर्मल से 1 डिग्री ज्यादा 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

रामनगर में 102 मिमी बारिश
राज्य में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान सबसे ज्यादा 102 मिमी बारिश नैनीताल जिले के रामनगर में दर्ज की गई। ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में 100 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा पौड़ी जिले में लैंसडौन में 43.5 मिमी, सतपुली में 48.5 मिमी, नैनीताल में 48 मिमी बारिश दर्ज की गई।

नाले में पलटी बस
रामनगर में भारी बारिश के कारण बरसाती नालों में उफान आ गया। एक दौरान एक सवारी बस नाले में पलट गई। बस में 22 यात्री सवार थे। सभी को सकुशल रेस्क्यू कर दिया गया। बस रामनगर से डोन परेवा जा रही थी। स्थानीय लोगों ने जान-जोखिम में डालकर बस में सवार सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला।

अभी जारी रहेगा बारिश का दौर
फ्राइडे को दिनभर हुई बारिश के बाद कुछ जगहों पर मौसम साफ हो गया। लेकिन बारिश का दौर अभी जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने सैटरडे को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज बौछारें पडऩे और ओले गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में ज्यादातर जगहों पर और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 3000 मीटर और इससे ऊंचाई वाली पहाडिय़ों पर बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। दून में सैटरडे को आमतौर पर बादल छाये रहने और कहीं-कहीं हल्की से बहुत हलकी बारिश होने की संभावना जताई गई है।