बिजली-पानी के बिलों के साथ स्कूल फीस व टोल टैक्स आज से महंगा
-स्कूल वैन किराए के साथ सफाई यूजर चार्जेज में भी बढ़ोत्तरी, कारें भी महंगी
देहरादून, 31 मार्च (ब्यूरो)। सरकारी हॉस्पिटलों में ओपीडी व जांच का समय बदल रहा है। अब तक सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक ओपीडी व अन्य जांच के लिए समय निर्धारित था, समर सीजन को देखते हुए इसका समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक किया गया है। व्यवस्था दून मेडिकल कॉलेज से लेकर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल कोरोनेशन, रायपुर, प्रेमनगर व डोईवाला के अस्पतालों में दिखेगी।
फीस, बुक्स-कॉपी व स्कूल ड्रेस महंगी
पहली अप्रैल से न्यू एजुकेशन सेशन की भी शुरुआत हो रही है। कई स्कूल खुल रहे हैं, कईयों में सप्ताहभर के भीतर नए सत्र की शुरुआत होगी। लेकिन, बच्चों की पढ़ाई भी महंगी हो गई है। एडमिशन फीस में जहां 15 से लेकर 25 परसेंट तक इजाफा देखने को मिल रहा है। बुक्स, कॉपी व स्कूल यूनिफॉर्म की दरों में भी करीब 20 से 30 परसेंट तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पैरेंट्स परेशान हो रहे हैं।
स्कूल वैन के किराए में भी इजाफा
स्कूल वैन संचालकों ने भी अपने किराए में भी इजाफा कर दिया गया है। महंगाई का हवाला देकर करीब 15 परसेंट तक बढ़ोत्तरी कही गई है। दून में वर्तमान में समय में करीब सात सौ से ज्यादा स्कूल वैन संचालित हो रहे हैं।
बिजली के बढ़े दाम भी आज से लागू
बिजली की नई दरों को मंजूरी मिल चुकी है। अब अप्रैल के आखिर में जो नया बिल आएगा।नई दरों के हिसाब से इस बार 9.64 परसेंट बढ़कर बिजली का घरों व प्रतिष्ठानों में पहुंचेगा। एक अनुमान के मुताबिक हर माह घरेलू उपभोक्ताओं को 25 से लेकर 200 रुपए तक का झटका लगेगा।
पानी के बिलों में दिखेगा इजाफा
पानी के बिलों में भी अब बढ़ोत्तरी दिखेगी। जल संस्थान ने करीब 15 परसेंट बढ़ोत्तरी की मंजूरी पहले ही दे दी है। खासकर यह असर उन कंज्यूमर्स पर ज्यादा पड़ेगा, जिनके घरों या प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। अर्बन एरियाज में 3 माह में जहां एवरेज 1200 से 1400 तक बिल आता था, अब इसमें इजाफा हो जाएगा।
हाउस टैक्स में छूट खत्म, जुर्माना शुरू
नगर निगम क्षेत्र में जिन उपभोक्ताओं ने अपना हाउस टैक्स जमा नहीं किया, वे निगम से मिली छूट से वंचित रह जाएंगे। उन्हें जुर्माना भी देना होगा। हालांकि, वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए हाउस टैक्स भरने वालों को निगम ने 25 परसेंट छूट का दावा किया है।
कुछ समय के लिए नो हाउस टैक्स
नगर निगम दून में वित्तीय वर्ष 2023-24 का हाउस टैक्स जमा कराए जाने के लिए पहली अप्रैल से 5 अप्रैल तक हाउस टैक्स के सॉफ्टेवयर में अपडेशन का काम चलेगा। इसके लिए पांच दिनों तक वित्तीयवर्ष 2023-24 का हाउस टैक्स जमा नहीं हो पाएगा। वहीं ऑनलाइन सेवाए भी बंद रहेंगी।
लच्छीवाला टोल टैक्स में भी इजाफा
लच्छीवाला टोल टैक्स में भी इजाफा होने जा रहा है। वाहनों के हिसाब से टैक्स में हर माह के हिसाब से 5 से लेकर 40 रुपए की बढ़ोत्तरी बताई जा रही है। वर्तमान में जहां एक कार का टैक्स 320 रुपए था, अब बढ़कर 360 रुपए तक होगा।
सफाई यूजर चार्जेज भी 20 रुपए बढ़ा
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन यूजर चॉर्जेज में भी निगम ने करीब 20 रुपए की बढ़ोत्तरी का फैसला लिया है। अब कंज्यूमर्स को 50 के बजाय 70 रुपए पेमेंट करने पड़ेंगे। इसी प्रकार से अपार्टमेंट, कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों व शिक्षण संस्थानों में सफाई शुल्क में इजाफा किया गया है।
एक नजर
-मास्टर प्लान 2041 पर होगी सुनवाई, एमडीडीए की ओर से आमंत्रित की गई हैं आपत्तियां व सुझाव।
-अप्रैल से शुरू होने वाले कारों के बीएस-6 वर्जन के तहत 15 से 50 हजार तक कारें हो जाएंगी महंगी।
-15 साल पुराने करीब पांच हजार से ज्यादा सरकारी पुराने व्हीकल्स चलन से हो जाएंगे बाहर।
-भारतीय मानक ब्यूरों के मुताबिक अब चार अंकों के होलमॉर्क आइडेंटीफिकेशन वाले ज्वेलरी की सेल पर रोक रहेगी।