देहरादून (ब्यूरो)। परेड ग्राउंड में स्थित वर्ष 2016 में बन रहे मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम अब लगभग बनकर तैयार है। उद्घाटन की तैयारियां हैं। कुछ काम होने बाकी हैं। लेकिन, खेल प्रेमी सवाल उठा रहे हैं कि जिस प्रकार से नेशनल लेवल के इंडोर स्टेडियम का दावा किया गया था, उस लिहाज से स्टेडियम में सीटिंग क्षमता 300 से 400 के बीच आंकी जा रही है। इसके अलावा इंडोर स्टेडियम में इतनी खिड़कियां बना दी गई हैं कि शटलर के आंखों में रोशनी आने से खेल में व्यवधान आ सकता है। इस बारे में खेल विभाग के डायरेक्टर जीडीएस रावत का कहना है कि अभी उद्घाटन होने में वक्त लगेगा, जो कमियां रह गई हैं, उन्हें कार्यदायी संस्था से दूर करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यदायी संस्था का कहना है कि इंडोर स्टेडियम का निर्माण आर्किटेक के डिजाइन के आधार पर किया गया है। नाम न छापने की शर्त पर खेल प्रेमियों का कहना है कि मानकों के अनुसार इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण नहीं किया गया है। सबसे बड़ी कमी सीटिंग क्षमता को लेकर है। ऐसे में कैसे इंटरनेशनल लेवल के इवेंट्स कराए जा सकेंगे।

तो 7 दिसंबर को होगा उद्घाटन
बताया जा रहा है कि परेड ग्राउंड में स्थित तैयार मल्टीपरपज इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम की लॉन्चिंग आगामी 7 दिसंबर को हो सकती है। बताया जा रहा है कि इसी दिन से इसी इंडोर स्टेडियम में नेशनल रैंकिंग लेवल टेबल टेनिस की शुरुआत होनी है। ऐसे में सरकार चाह रही है कि इसी दिन इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया जाए। अब शासन से इसकी मंजूरी मिलनी बाकी है। स्पोर्ट्स डायरेक्टर जीडीएस रावत ने कहा है कि इस बारे में उन्हें अब तक शासन से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। लेकिन, उद्घाटन होगा तो तैयारी शुरू कर दी जाएगी। कार्यदायी संस्था उत्तराखंड निर्माण इकाई-खेल पेयजल निगम के इंजीनियर बीएस रावत का कहना है कि संभावनाएं हैं कि 7 दिसंबर को उद्घाटन हो जाए। बाकी खेल विभाग पर निर्भर करेगा। सूत्रों के अनुसार सरकार विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले इंडोर स्टेडियम को खिलाड़ियों को समर्पित करना चाह रही है। इसीलिए इसको दिन-रात एक कर फाइनल टच दिया जा रहा है।

जंग खा रहे स्पोर्ट्स के ओपन जिम इंस्ट्रूमेंट
परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय क्रीडा हाल के पीछे साइड खिलाड़ियों की एक्सरसाइज के लिए बेशकीमती ओपन जिम के इंस्ट्रूमेंट स्थापित किए गए थे। लेकिन, आजकल ये जंग खा रहे हैं। हालात ये है कि तीन ओपन जिम इंस्ट्रूमेंट में से एक तो पूरी तक टूट-फूट चुका है।

1200 प्लेयर्स का जमघट लगेगा
नेशनल लेवल रैंकिंग चैंपियनशिप के लिए देशभर के 1200 प्लेयर्स के लिए शामिल होने की संभावना है। उत्तराखंड टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन गुरुंग के अनुसार गर्ल्स व ब्वॉयज के जूनियर, सब जूनियर व सीनियर की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। नेशनल लेवल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सरकार पूरा सहयोग कर रही है। जिसका लाभ राज्य के साथ दून को भी मिलेगा। बताया कि राज्य के टीटी प्लेयर्स को देशभर के अन्य खिलाड़ियों से इंट्रैक्ट होने का मौका मिलेगा। इसके अलावा खिलाड़ियों के जमघट से फ्लाइट्स की आवाजाही बढ़ेगी, टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और होटल इंडस्ट्री को भी फायदा मिलेगा।