देहरादून (ब्यूरो)। शिवरात्रि पर्व पर आधी रात से जलाभिषेक के लिए शिवभक्त जुटने लग गए थे। घंटों तक लाइन में इंतजार के दौरान श्रद्धालु बम बोले, हर-हर महादेव के जयकारे लगाते रहे। जैसे-जैसे दिन निकलता गया, मंदिरों में भीड़ बढ़ती गई। श्रद्धालुओं नेजयकारों के बीच भोलेनाथ को जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक कर उन्हें बेलपत्र, भांग, दूध, धतूरा आदि अर्पित किया। शुभ मुहूर्त दिनभर मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारें देखी गई। हालांकि, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के साथ ही सेवादार जुटे रहे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाकर आने के बाद ही सभी को प्रवेश दिलाया गया। देर शाम को शिवलिंग का शृंगार के साथ ही आरती हुई। वहीं, मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं के लिए केसर दूध हलवा का प्रसाद बांटा गया।
टपकेश्वर में लंबी कतार
गढ़ी कैंट स्थित ऐतिहासिक टपकेश्वर महादेव मंदिर में भोर से जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु एक किलोमीटर की लंबी लाइन में इंतजार करते रहे। यहां मंदिर से लेकर मुख्य सड़क हाथों में प्रसाद की टोकरी और जल लिए श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच हरिद्वार से कांवड़िये भी जल चढ़ाने पहुंचे। महिलाओं, पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन और बुजुर्गों को वीआइपी गेट से प्रवेश दिलाया गया। मंदिर के श्री 108 महंत कृष्णा गिरी महाराज ने बताया कि मंदिर में शहर ही नहीं बल्कि बाहरी जिलों व राज्यों से शिवभक्त पहुंचते हैं। सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो और बारी बारी कर सभी को दर्शन का मौका मिले इसका विशेष ख्याल रखा गया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, कैंट सीईओ तनु जैन ने भी जलाभिषेक किया।
मंदिरों में सुख शांति की कामना
शिव मंदिर मसूरी रोड, जंगम शिवालय पलटन बाजार, पंचमुखी हनुमान मंदिर आराघर चौक, प्राचीन शिव मंदिर धर्मपुर, शिव मंदिर जाखन, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सहारनपुर चौक, नर्वदेश्वर मंदिर डानलवाला, आदर्श मंदिर पटेलनगर, सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर, श्याम सुंदर मंदिर प्रेमनगर, काली मंदिर देहराखास, गीता सत्संग भवन मंदिर मोहब्बेवाला समेत विभिन्न मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की।
DEHRADUN@inext.com