-लोगों की बीच अवेयरनेस को संस्था करेगी मैराथन व मैड फेस्टिवल का आयोजन
देहरादून (ब्यूरो): वहीं, 7 जून को मैड फेस्टिवल के जरिये लोगों को अवेयर किया जाएगा। संस्था के 12 वर्ष पूरे होने के मौके पर मैड के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जानकारी दी। कहा, मैडाथन-2023 दून घाटी में मरती हुई नदियों के कायाकल्प के लिए अवेयरनेस का काम करेगी। इसके तहत एक मिनी मैराथन व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। सभी आयोजन पूरी तरह से कूड़ामुक्त हैं। मैराथन में धावकों को पानी उपलब्ध कराने के लिए किसी प्लास्टिक की बोतल या गिलास का यूज नहीं किया जाएगा। पूरे रूट पर 6 वाटर फिङ्क्षलग स्टेशन लगाए जाएंगे। आयोजन के लिए कोई प्लास्टिक फ्लैक्स भी प्रिंट नहीं किया गया है। संस्था ने अपनी पॉकेट मनी से मैड के करीब 6000 पार्टिसिपेंट्स के लिए जलपान के लिए स्वयं सैंडविच तैयार करने का फैसला लिया है।
यह रहेगा कार्यक्रम
4 जून को मैडाथन का आयोजन होगा। इसके लिए करीब 8 किमी आठ किमी की दौड़ प्रस्तावित है। पवेलियन ग्राउंड से दौड़ शुरू होगी और सीजेएम चर्च, रेस कोर्स, बन्नू चौक, आराघर चौक, ईसी रोड, बहल चौक से एश्ले हाल होते हुए वापस पवेलियन ग्राउंट में संपन्न होगी। 7 जून को मैडाथन फेस्टिवल के मैड बाय बीटीडी दून घाटी के निवासियों के लिए स्पेशल कल्चरल नाइट का आयोजन होगा। जिसमें सिंगर, डांसर, वाद्ययंत्र कलाकार, स्टैंड अप कॉमेडियन, कवि, थिएटर आर्टिस्टि परफॉर्मेंस देंगे। प्रोग्राम शाम साढ़े पांच बजे शुरू होगा।
dehradun@inext.co.in