देहरादून(ब्यूरो)। घटना सैटरडे दोपहर 12 बजे के करीब की बताई जाती है। टर्नर रोड निवासी मंगलेश शर्मा पत्नी प्रेम प्रकाश शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि एक लड़का उनके घर में यह कहकर घुस गया कि उनकी इंटरनेट की कंप्लेन है। उसने अंदर आकर नेट चेक किया और अचानक से पिस्तौल निकालकर फायर कर दिया। इससे महिला डर गई और चुप बैठ गई। आरोपी ने घर से सोने का मंगलसूत्र, कंगन और कानों की बाली छीन लिए और भाग गया। थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
पिस्टल चोरी का मामला पहले से
इससे पहले थाना पटेलनगर ने मोहब्बेवाला निवासी की शिकायत पर घर से पिस्टल और 9 कारतूस चोरी किये जाने का मुकदमा दर्ज किया था। शमीम आलम ने अपनी तहरीर में पिस्टल और कारतूस के अलावा लैपटॉप चोरी किये जाने की बात भी कही थी। थाना पटेलनगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी।
पुलिस ने की नाकेबंदी
टर्नर रोड पर दिन-दहाड़े हुई लूट की घटना के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लोगों से पूछताछ की। पता चला कि आरोपी लूट के बाद पिस्टल लहराते हुए भागा था। क्लेमेंट टाउन पुलिस ने आरोपी के जाने के रास्ते और पटेलनगर से गठित पुलिस ने आईएसबीटी कैंपस में तलाशी शुरू की गयी। अन्य थानों की पुलिस ने भी जगह-जगह नाकेबंदी शुरू कर दी।
पुलिस पर भी तानी पिस्टल
थाना पटेलनगर पुलिस सर्च करते हुए आईएसबीटी में खड़ी एक वॉल्वो के पास पहुंची तो वाल्वो में किसी व्यक्ति के होने का सन्देह हुआ। पुलिस टीम वाल्वो के अन्दर गई तो वहां छिपे युवक ने पुलिस टीम पर पिस्टल तान दी। पुलिस टीम उसे घेरकर दबोच लिया। युवक के कब्जे से जो पिस्टल बरामद हुई, वह शमीम नामक व्यक्ति की थी, जिसकी चोरी की रिपोर्ट पहले से दर्ज थी। इसके अलावा उसके पास से महिला के घर से लूटी गई ज्वैलरी भी बरामद की गई।