-पिछले वर्षों की तुलना में सिटी में बढ़े और देहात एरियाज में घटे सड़क हादसे
- रॉन्ग साइड ड्राइविंग भी बन रही हादसों का प्रमुख वजह

देहरादून, ब्यूरो:
दून की सड़कों पर ट्रैफिक रूल्स का पालन न करने से बड़े हादसे हो रहे हैं। रोजाना हो रहे हादसों में कोई न कोई जिंदगी गंवा रहा है। खास बात यह है कि पिछले वर्षों की तुलना में सिटी में जहां हादसों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं रूरल एरिया में यह संख्या कम हो रही है। 2020 में कोरोनाकाल के दौरान सड़क हादसों में काफी कमी आ गई थी, लेकिन 2021 आते-आते यह संख्या फिर से डराने लगी। आंकड़ों पर गौर करें तो 2017 में दून की सड़कों पर 342 सड़क हादसे हुए, जिनमें 143 लोगों की जानें गई, जबकि 2021 में 365 सड़क दुर्घटनाओं ने 165 लोगों की जान ली। बीते जनवरी से लेकर जुलाई 2022 तक कुल 259 सड़क हादसे हुए जिसमें 106 लोगों की जानें गई। संभागीय परिवहन विभाग का कहना है कि लगातार अवेयरनेस कैंप लगाकर सड़क हादसों के प्रति लोगों को अवेयर किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी हादसों में कमी नहीं आ रही है, जो बेहद चिंता का विषय है।

दून में हुए सड़क हादसे
अवधि दुर्घटनाएं मृत घायल
2017 - 342- 143- 254
2018- 317- 137 - 254
2019- 328- 168- 288
2020- 246- 115- 196
2021- 365- 165- 247
2022- 259-106- 153
(2022 के आंकड़े जुलाई तक)

हादसों की वजह
2019 - 2020 -2021 -2022 (7 माह)
ओवरस्पीड - 159- 109- 279-144
रॉन्ग साइड ड्राइविंग- 40 - 30- 47-36
रॉन्ग पार्किंग- 07- 08 - 03 - 14
ड्रंक एंड ड्राइव- 11- 07- 05-04
रॉन्ग-वे ओवरटेक - 15-04- 10-6
वाहन खराब होना- 02- 0- 01-0
रिफ्लेक्टर खराब होना- 02- 01- 0-0
सड़कों में गड्ढे- 01- 01 - 0-0
हेलमेट व अन्य कारण- 87- 87-20-53
कुल - 328- 246- 365- 259

तीन साल में सिटी में हुई दुर्घटनाएं
वर्ष- कुल हादसे - सिटी- ग्रामीण
2019- 328 - 180 - 148
2020 - 246 - 117- 129
2021- 365- 232- 133
2022- 259- 162- 97
(2022 के आंकड़े जुलाई तक)

त्योहार पर विशेष फोकस
सड़क हादसों को लेकर परिवहन विभाग की बैठक में त्योहारों को देखते हुए स्पेशल टीम के साथ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। वेडनेसडे से ही सुबह और शाम अलग-अलग जगहों पर चेकिंग टीमों को ड्राइव चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

वर्जन
बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए आयुक्त कार्यालय में मॉनिटरिंग टीम गठित की गई है, जो हादसों के कारणों की जांच कर रही है। इसके साथ ही इस फेस्टिव सीजन में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग ड्राइव चलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। रेस और रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
सुनील शर्मा, आरटीओ (एनफोर्समेंट)

dehradun@inext.co.in