देहरादून ब्यूरो। मौसम विभाग ने देहरादून सहित कुछ जिलों में वेडनसडे और थर्सडे को तेज हवाएं चलने के साथ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने और ओले गिरने की संभावना जताई थी। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया था। वेडनसडे शाम में सिटी में गर्जन के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी तो हुई, लेकिन उससे लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई।

टेंपरेचर में मामूली कमी
थर्सडे को दून के मैक्सिमम टेंपरेचर में मामूली कमी दर्ज की गई, लेकिन इसके बावजूद टेंपरेचर नॉर्मल से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा बना रहा। मैक्सिमम टेंपरेचर 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि वेडनसडे को 36.6 डिग्री सेल्सियस था। मिनिमम टेंपरेचर भी थर्सडे को नॉर्मल से 4 डिग्री ज्यादा 20.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने सैटरडे को भी दून में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना जताई है। हालांकि इस दौरान बारिश को कोई संभावना नहीं है।