देहरादून (ब्यूरो)। दरअसल, लंबे समय से दून आरटीओ ऑफिस से ड्राइविंग लाइसेंस अनुभाग को झाझरा में शिफ्ट किए जाने की बात की जा रही है। जिसके आदेश होने के बाद बाकायदा कहा गया था कि पहले जून से आरटीओ में कोई लाइसेंस नहीं बन पाएंगे। जिसका लगातार विरोध जारी रहा। इसी क्रम में कई संगठनों ने तमाम विधायकों से मुलाकात की। अब परिवहन मंत्री ने इस पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाने की बात कही है। कहा है कि लाइसेंस के जो कार्य वर्तमान में आरटीओ कार्यालय में चल रहे थे, वह पहले की तरह चलते रहेंगे। इधर, दून आरटीओ सुनील शर्मा के अनुसार शासन के अग्रिम आदेश तक लाइसेंस अनुभाग की शिफ्टिंग रोक दी गई है।

संगठनों ने देर रात मंत्री से की मुलाकात
अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा समेत राज्य आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती के साथ शहर के विभिन्न संगठन, व्यापारी व ट्रांसपोर्टरों ने इस प्रकरण में थर्सडे रात कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की थी। इससे पहले शाम को राजपुर विधायक खजानदास और धर्मपुर विधायक विनोद चमोली से भी वार्ता की गई थी। फ्राइडे को इसी मामले में कैंट विधायक सविता कपूर, रायपुर विधायक उमेश शर्मा, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, मेयर सुनील उनियाल गामा से भी मुलाकात की। लाइसेंस अनुभाग झाझरा शिफ्ट होने से जनता को होने वाली परेशानी से सभी विधायकों को जानकारी दी गई। मांग की गई कि जनहित में शिफ्टिंग पर रोक लगाई जाए।

झाझरा में परमानेंट लाइसेंस
फ्राइडे शाम कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व मेयर सुनील उनियाल गामा की ओर से जानकारी दी गई कि परिवहन मंत्री ने परिवहन सचिव के आदेश पर रोक लगाकर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। ऐसे में फिलहाल एक जून से झाझरा में लर्निंग लाइसेंस समेत डुप्लीकेट लाइसेंस, नाम-पता परिवर्तन और लाइसेंस नवीनीकरण का कार्य नहीं होगा। कहा गया है कि यह कार्य पूर्व की तर्ज पर फिलहाल आरटीओ ऑफिस में होता रहेगा। अब झाझरा में केवल परमानेंट लाइसेंस की परीक्षा होती रहेगी। विधायकों से मुलाकात के दौरान सिटी बस महासंघ अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल, दून आटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा व व्यापारी नेता पंकज मेसौन, शेकर कपिल, राजेन्द्र कुमार, सत्यदेव उनियाल, राम सिंह, आशीष नौटियाल आदि मौजूद रहे।