देहरादून ब्यूरो। पुलिस के अनुसार सेलाकुई थाने में हाल के दिनों में टूव्हीलर चोरी के तीन केस दर्ज किये गये थे। 4 सितंबर को सेलाकुई निवासी इंदिरा देवी अपनी स्पलेंडर प्लस बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। एक दिन पहले यानी सैटरडे को सिंहनीवाला निवासी खालिद अपनी बाइक और हरिपुर निवासी दर्शन लाल स्कूटी चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी।

सीसीटीवी कैमरों से मिला सुराग
पुलिस ने तीनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू की। घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये तो दो संदिग्ध नजर आये। संडे सुबह चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन दोनों संदिग्धों को दबोच लिया। दोनों की पहचान तौफिद और सोनू निवासी पीलीभीत यूपी, हाल निवासी शंकरपुर थाना सहसपुर के रूप में हुए। पुलिस ने उनके पास से हाल के दिनों में चोरी किये गये तीनों टूव्हीलर्स भी बरामद कर लिये।

मजदूरी में नहीं हो रहा था गुजारा
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया गया कि वे दिहाड़ी पर काम करते है। कभी कोई ठेकेदार काम पर ले जाता है तो कभी किसी फैक्ट्री में काम मिल जाता है। मजदूरी के पैसों से खर्चे पूरे नहीं हो रहे थे तब उन्होंने सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल और एक्टिवा को टारगेट बना कर उनको चोरी करके काटकर बेचने की योजना बनाई। तीन गाडिय़ां उन्होंने चोरी कर ली थी। लेकिन, उन्हें काटकर बेचने का समय नहीं मिल पाया था।