डीडी कॉलेज में योग शिविर
डीडी कॉलेज में योग शिवर का आयोजन किया गया, जिसमें योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ। ज्योत्सना रमोला ने विद्यार्थियो को मार्गदर्शन दिया व योग के प्रति जागरूक किया। प्रिंसिपल डॉ राम भूषण बिजल्वाण ने साधकों को यम, नियम के साथ साथ अष्टांग योग तथा तीन प्रकार की प्रकृति से अवगत करवाया।
उत्तरांचल विवि में भी सेलिब्रेशन
उत्तरांचल अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेंटर (उत्तरांचल विश्वविद्यालय) ने 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जीतेन्द्र जोशी, कुलपति प्रोफेसर डॉ। धर्म बुद्धि, कैंपस डायरेक्टर डॉ। अमित भट्ट, प्रिंसिपल यूएचडीसी डॉ। रवि जोशी उपस्थित रहे।
स्टूडेंट को सिखाए योग के आसन
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में भी योग कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान स्टूडें्टस ने सूर्यनमस्कार, प्राणायाम जैसे कई आसन किए। हास्यासन और शांती पाठ के साथ कैंप का समापन किया गया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के डॉ। कपिल शर्मा ने स्टूडेंट को योगासन कराए।
विलक्षण योग शिविर आयोजित
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की दून शाखा के द्वारा विलक्षण योग शिविर का आयोजन किया गया। दिव्य गुरु सर्व आशुतोष महाराज की साध्वी शिष्या जाह्नवी भारती ने बताया कि योग के साथ, व्यक्ति ध्यान और श्वास तकनीक का अभ्यास करके अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बना सकता है।
नगर निगम में योग शिविर
नगर निगम में योग शिविर के दौरान प्रकाश विभाग के अधिकारी रणजीत राणा ने कई योगासन करके दिखाए। इस दौरान उन्होंने सभी पार्टिसिपेंट्स को योगासनों का महत्व बताया।
नाइन पॉम वेडिंग प्वाइंट में भी कैंप
योग दिवस पर नाइन पॉम वेडिंग प्वाइंट बद्रीपुर में भी मिशन 4-जी प्लस गौ, गंगा, गांव और गायत्री सोसाइटी के तत्वावधान में योगाभ्यास किया गया। जिसमें चीफ गेस्ट ले।जन। वीके आहलूवालिया व प्रदेश भाजपा महामंत्री आदित्य कोठारी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने संबोधन में चीफ गेस्ट ने कहा कि वर्तमान समय में मानव जीवन के लिए योग बहुत जरूरी है।
केवी आईएमए में भी योगाभ्यास
पीएमश्री केवी आईएमए दून में भी 10वें योग दिवस का आयोजन किया गया। प्राचार्य माम चन्द के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई सटूडेंट्स, टीचर्स आदिश ने शिरकत की। जिसमें योग प्रशिक्षक सोनवीर सिंह के मार्गदर्शन में कई योग आसनों का अभ्यास किया गया।
पुलिस कर्मियों ने किया योगाभ्यास
पुलिस लाइन में भी योगा दिवस पर योग कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से आये योगाचार्यों ने पुलिस कर्मियों व आम लोगों को योगाभ्यास कराया। जहां योगाचार्यों ने योग से होने वाले फायदों के बारे जानकारी भी दी।
dehradun@inext.co.in