देहरादून, (ब्यूरो): मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने शहर को पार्किंग की सुविधा के लिए नया तरीका अपनाया है। प्राधिकरण ने आम पब्लिक से अपील की है कि यदि कोई पार्क, पार्किंग व शौचालय आदि सार्वजनिक कार्यों के लिए जमीन देना चाहता है, तो उनका स्वागत है। इससे शहर के अंदर जहां खाली पड़ी जमीन यूज हो जाएगी वहीं संबंधित लोगों को पैसा मिल जाएगा और पब्लिक की समस्या का समाधान भी हो जाएगा। उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ऐसे लोगों से शीघ्र एमडीडीए में संपर्क करने की अपील की है।

अभियंताओं को दिए दिशा-निर्देश
उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में सैटरडे को प्राधिकरण सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वीसी ने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के सभी अभियंताओं से अपेक्षा की है कि शहर में विकराल होती पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए वे अपने संपर्कों का उपयोग करते हुए लोगों को पार्किंग, पार्क, सार्वजनिक शौचालय के लिए जनहित में स्थान उपलब्ध कराने के लिए अपील करें।

आर्किटेक्ट्स से भी मांगे सुझाव
वीसी ने प्राधिकरण के अभियंताओं के साथ ही शहर आर्किटेक्ट्स से भी शहर हित में सुझाव आमंत्रित किए। मसलन, अगर वे कहीं पर शहर में पार्क, पौधारोपण के लिए उपयुक्त स्थान देखते हैं तो उससे अवगत कराएं। कोई व्यक्ति यदि सार्वजनिक कार्य के लिए अपनी जमीन प्राधिकरण को विक्रय चाहता है तो उनका भी स्वागत है।

स्कूलों में रिचार्ज पिट कार्य जल्द शुरू
एमडीडीए वीसी ने अभियंताओं को कहा कि सरकारी विद्यालयों के परिसर में खेलकूद के सामान लगाने के साथ ही रिचार्ज पिट के कार्य जल्द शुरू किए जाएं। साथ ही मानसून सीजन में पौधारोपण के कार्य को और भी तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवगत कराया कि ऋषिकेश व देहरादून के पुराने तहसील परिसर में पार्किंग निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसका रिवाइज्ड एस्टीमेट आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।

आढ़त बाजार प्रकरण की गति बढ़ाई जाए
आढ़त बाजार परियोजना में मुआवजा आवंटन व अन्य कार्यों को भी तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्हेांने निर्देश दिए कि 5 करोड़ तक के कार्यों को अनिवार्य रूप से पीएम गतिशील पोर्टल पर रजिस्टर जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि शहर में अवस्थित ग्रुप हाउसिंग के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से संपर्क कर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इसके अलावा परिसर में पूर्व में कंपनी के माध्यम से संचालित हो रही दुकानों के किराए बढ़ोत्तरी के भी उन्होंने निर्देश दिए। यहां स्थित ठेलियों को ऑन व्हील बनाया जाए जिससे पूरे परिसर में इनका संचालन हो सके। इससे साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो पाएगी। उन्होंने आईएसबीटी मॉल के कार्य भी जल्द पूरे करने के लिए कहा जिससे जल्द से जल्द इसका फिर से संचालन शुरू किया जा सके।

ईज एप में बदलाव पर फटकार
उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने समीक्षा बैठक में मानचित्रों के निस्तारण की प्रक्रिया पर संतोष जताया। हालांकि मानचित्र स्वीकृति में इस्तेमाल होने वाली ईज एप में संबंधित कंपनी द्वारा अपने स्तर से कुछ संशोधन करने पर उपाध्यक्ष ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि संशोधन के कारण कार्मिकों को परेशानी हो रही है, जिस पर उन्होंने संबंधित कंपनी से पत्राचार कर इस समस्या को दूर करने अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा अपने स्तर से यह कार्य किये जाने के निर्देश दिए गए।

इम्प्लाय ऑफ द मंथ का होगा चयन
प्राधिकरण वीसी ने नवीन पहल करते हुए एमडीडीए में इम्पलॉय ऑफ द मंथ के चयन के निर्देश दिए। साथ ही इसी तर्ज पर एम्प्लॉयी ऑफ द ईयर का भी चयन किया जाएगा। इसके पीछे मंशा जाहिर की गई कि इससे प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होगी और कार्मिक अपने कार्य को और बेहतर करने का प्रयास करेंगे। इससे जहां कार्मिकों को सम्मान मिलेगा वहीं प्राधिकरण में भी कार्यों में तेजी आएगी।

वीसी ने दिए ये निर्देश
- विकराल बनी पार्किंग सुविधा के लिए की जाएगी जमीन खरीद
- पब्लिक से सार्वजनिक कार्यों के लिए जमीन विक्रय की अपील
ईज एप में बदलाव पर कंपनी को लगाई गई फटकार
- इम्प्लाय ऑफ द मंथ व इयर का किया जाएगा चयन
- आढ़त बाजार प्रकरण में मुआवजा बांटने की गति तेज करने के निर्देश
- एमडीडीए की दुकानों का किराया बढ़ाने के साथ ही ठेलियों को ऑन व्हील्स करने के निर्देश
- 5 करोड़ तक के कार्यों को अनिवार्य रूप से पीएम गतिशील पोर्टल पर किया जाएगा अपलोड

प्राधिकरण पब्लिक को उच्च सेवाएं देने के प्रयास में जुटा हुआ है। पार्क, पार्किंग व सार्वजनिक शौचालय सुविधा मुहैया कराने की दिशा में अभियंताओं को अलग से वर्क करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए जमीन खरीद का प्रस्ताव भी रखा गया है।
बंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष, एमडीडीए

dehradun@inext.co.in