देहरादून (ब्यूरो) इन आंकड़ों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राजधानी दून के नगर निगम क्षेत्र में जितने टॉयलेट्स और उनमें मौजूद सीट्स पर नजर दौड़ाएं। उससे साफ है कि एक समय पर 35 टॉलेट्स में 124 पुरुष और 76 महिला यूज कर सकती हैं। जबकि, यूरीनल्स की संख्या भी केवल 69 ही है। जाहिर है कि जिन महिला व पुरुषों को टॉयलेट्स की जरूरत है, उन्हें वेटिंग पर रहना पड़ेगा।

29 पर नगर निगम का अधिकार
करीब 15 लाख आबादी वाले शहर के नगर निगम क्षेत्र में कुल 29 पब्लिक टॉयलेट्स हैं। जिनसे लोगों को बेहतर सुविधाएं दिए जाने के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन, स्मार्ट सिटी 3 और उरेडा के 2 टॉयलेटस को छोड़ दिया जाए तो बाकी 24 टॉयलेट्स नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में हैं।

लोगों में आक्रोश, सीपीआई-एम ने की शिकायत
लाखों की आबादी वाले शहर में लगातार सामने आ रही टॉयलेट्स की दिक्कत को देखते हुए अब लोगों का गुस्सा भी सामने आ रहा है। इसी क्रम में थर्सडे को सीपीआई-एम के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से इस बावत शिकायत दर्ज कराई। आरोप लगाए कि राजपुर रोड से चकराता रोड से बिंदाल, घंटाघर से लेकर सहारनपुर चौक तक कहीं भी टॉयलेट्स या फिर यूरीनल की कोई सुविधा नहीं है। जिस कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खास महिलाएं दिक्कतों का सामना कर रही हैं। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकताओं ने कहा है कि गांधी पार्क व घंटाघर के पास सुलभ शौचालय महीनों से पुनर्निर्माण व मरम्मत के नाम पर बंद चल रहा है। सीपीआई-एम के सचिव अनंत आकाश ने कहा है कि जिस प्रकार से दून सिटी में महिला पुरुष इस समस्या से जूझ रहे हैं, शायद ही किसी दूसरे शहर में ऐसी समस्या हो। इस पर शासन प्रशासन को गहराई से सोचने की जरूरत है।

इन इलाकों में टॉयलेट्स की प्रॉब्लम
-गांधी पार्क से राजपुर रोड तक
-बिंदाल पुल से प्रेमनगर तक
-धर्मपुर से आराघर तक
-आराघर से क्रॉस मॉल तक
-जोगीवाला चौक से हर्रावाला तक
-जोगीवाला चौक से रायपुर तक
-चूना भट्टा से लाडपुर तक

दून में टॉयलेट्स पर एक नजर
-कुल टॉयलेट्स की संख्या---31
-स्मार्ट सिटी के पास---3
-बॉयोफ्रेंडली प्रा।लि।--4
-मनसा फैसिलिटी प्रा।लि--13
-सुलभ इंटरनेशनल--9
-उरेडा के पास---2

पब्लिक टॉयलेट्स में मौजूद सीटें
पुरुष सीट्स--117
महिला सीट्स--73
-यूरीनल्स --65

शहर में नगर निगम के अलावा कई डिपार्टमेंट्स की ओर से पब्लिक टॉयलेट्स संचालित किए जा रहे हैं। जहां तक बात यूरिनल के लिए पैसे लिए जाने की है, कोई शिकायत नहीं आई है। ऐसे मामले सामने आते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निगम की टीमें चेकिंग भी करती हैं।
मनुज गोयल, नगर आयुक्त नगर निगम, दून।