देहरादून (ब्यूरो) इसी क्रम में प्रेमनगर स्थित सनातन धर्म मंदिर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम रही। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के अध्यक्ष अशोक वर्मा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सनातन धर्म मंदिर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, प्रेमनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भूषण भाटिया, महामंत्री फकीर चंद, अर्जुन कोहली, विक्की खन्ना, विक्की वर्मा समेत कई व्यापारी व आम लोग मौजूद रहे। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के बाद सनातन धर्म मंदिर में कान्हा के श्रृंगार के बाद उन्हें भोग लगाया गया और आखिर में मौजूद हजारों भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।

नन्हे कान्हा को देख मंत्रमुग्ध हुए भक्त
वार्ड नंबर 89 के तुंतोवाला क्षेत्र में बडोनी चौक के पास स्थित मंदिर में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर नन्हे-मुन्ने कान्हा ने सज संवर कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हाल में बांसुरी लेकर पहुंचे नन्हे कान्हा के मंदिर में पहुंचने पर उनकी पूजा अर्चना भी की। इस दौरान मंदिर में देर रात तक कार्यक्रमों का दौर चलता रहा। आखिर में श्रीकृष्ण के जन्म के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।


मटकी फोड़ कार्यक्रम में उमड़ी भीड़
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सारथी एक नई उम्मीद सोसायटी की ओर एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला में मटकी फोड़ कार्यक्रम में भीड़ उमड़ी। जहां सोसायटी की ओर से कई कल्चरल प्रोग्राम्स भी आयोजित किए गए। बाल-कृष्ण लीलाओं के साथ पारंपरिक नृत्य भी आयोजित हुए। कार्यक्रम में बच्चों ने टोलियां बनाकर मटकी फोड़ का भरपूर आनंद लिया। सोसायटी की अध्यक्षा रितु अग्रवाल ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हमारे देश का प्रमुख त्योहार है। इस अवसर सुनील गुप्ता, अजय, मुकेश, सरोजनी गैरोला, सीमा काल2ा, रामवती जी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

dehradun@inext.co.in