देहरादून। सेना दिवस के अवसर पर डिफरेंस वार और आपरेशंस में शहीद हुए सैनिकों की शहादत को याद किया गया। वेडनसडे को उत्तराखंड सब एरिया मुख्यालय के सैन्य अधिकारियों और जवानों ने लाल गेट वॉर मेमोरियल पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। सब एरिया के डिप्टी जनरल अफसर कमांडिंग ब्रिगेडियर एसएन सिंह, स्टेशन कमांडर कर्नल तुषार कथूरिया, कर्नल पृथ्वीराज सिंह, कर्नल रणवीर सिंह, रिटायर ले। जनरल आनंद स्वरूप ने वार मेमोरियल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीद सैनिकों की शहादत को नमन किया। सैन्य अफसर ने कहा कि वीर सैनिकों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
इंडियन मिल्ट्री एकेडमी में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। एकेडमी के वरिष्ठ सैन्य अफसरों, जवानों व कैडेट्स ने आईएमए वॉर मेमोरियल में पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। क्लेमेंटटाउन स्थित सेना की 14वीं डिवीजन के सैन्य अधिकारियों व जवानों ने भी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश आजाद होने के बाद वर्ष 1949 में आज ही के दिन जनरल केएम करिअप्पा (बाद में फील्ड मार्शल) के हाथ भारतीय सेना की कमान सौंपी गई थी। वह सेना के पहले भारतीय कमांडर इन चीफ थे। इससे पहले भारतीय सेनाओं की कमान ब्रिटिश कमांडर इन चीफ एफआरआर बुचर के हाथों में थी।