देहरादून (ब्यूरो)। वन विभाग ने क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हु़ए कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं। कुछ रेंज में अगले आदेश तक और कुछ में 14 जनवरी तक छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। खासकर शहरों के आसपास के जंगलों और राजाजी और कार्बेट नेशनल पार्क के आसपास के क्षेत्रों में खास नजर रखने के आदेश दिये गये हैं। वन विभाग के सीनियर ऑफिसर्स ने फील्ड कर्मचारियों को लगातार गश्त करने के आदेश दिये हैं।

फ्लैग मार्च भी किया गया
संडे को दून से लगते राजाजी नेशनल पार्क के गोहरी रेंज में वन विभाग के कर्मचारियों ने फ्लैग मार्च किया। डीएफओ ऋषिकेश मदन सिंह रावत ने बताया कि क्रिसमस और न्यूज ईयर के मौके पर कई लोग राजाजी नेशनल पार्क के बाहर कैंप करते हैं। ये लोग एक तरफ जहां डीजे आदि बजाकर शोर-शराब करते हैं, वहीं दूसरी ओर वन्य जीवों के अवैध शिकार की भी आशंका बनी रहती है। ऐसे में विभाग की ओर से 14 जनवरी तक सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रदद कर दी गई हैं।

रेड अलर्ट घोषित
राजाजी नेशनल पार्क क्षेत्र में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में 24 घंटे गश्त करने और पार्क क्षेत्र में घुसने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नेशनल पार्क क्षेत्र के आसपास किसी भी तरह के जश्न की इजाजत नहीं दी जाएगी। न्यूज ईयर के जश्न के लिए इन क्षेत्रों में आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए 24 घंटे गश्त की व्यवस्था कर दी गई है।

कार्बेट पार्क क्षेत्र में भी कड़ी सुरक्षा
उधर कार्बेट नेशनल पार्क क्षेत्र में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। रामनगर से ढिकुली रेंज में बड़ी संख्या में चलने वाले रिर्जाट्र्स में न्यू ईयर में पूरी रात के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इन रिजॉर्ट ने न्यू ईयर पर बाहरी राज्यों से भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। कोई वन्य जीवों का शिकार न कर सके और ऐसा कुछ न हो, जिससे वन्य जीवों के विचलित होने की आशंका हो, इस पर लगातार नजर रखी जाएगी।