देहरादून (ब्यूरो) आईएसबीटी अक्सर चर्चाओं में रहा करता है। इसकी असल वजह यहां पर वाहनों की डग्गामारी, मानसून के दौरान जल भराव, ट्रैफिक जाम, ऊबड़-खाबड़ सड़कें और फ्लाईओवर ने नीचे आड़ी-तिरछी पार्किंग व्यवस्था है। लेकिन, बताया जा रहा है कि अब आईएसबीटी न केवल साफ-सुथरा नजर आएगा, बल्कि यहां व्यवस्थाएं भी सुदृढ़ होंगी और सड़कें भी चमकती हुई नजर आएंगी। ये बात सच है कि आजकल यहां पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं। लेकिन, इसका असर लोगों पर भी पड़ रहा है। पटेलनगर से आईएसबीटी तक जाने वाले लोगों को फ्लाईओवर की शुरुआत में ही उतर कर करीब 300 मीटर तक पैदल जाना पड़ रहा है। पीडब्ल्यूडी एनएच खंड डोईवाला के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार के अनुसार आईएसबीटी फ्लाईओवर के दोनों ओर सर्विस लेन में व्हाइट टॉप रोड बनाई जा रही हैं। जिससे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके।
300 मीटर तक पैदल चलना पड़ रहा
आईएसबीटी में मानसून सीजन के दौरान सबसे ज्यादा जल भराव की समस्याएं सामने आती हैं। यहां तक कि तेज बारिश के दौरान फ्लाईओवर की सर्विस दोनों सर्विस लेन पानी के ओवरफ्लो के कारण जलमग्न हो जाती हैं। इसकी दूसरी वजह यहां सीवर लाइन का चोक हो जाना भी बताया गया। लेकिन, अब करीब चार इंच की मोटी परत वाली व्हाइट टॉप सड़क का निर्माण काम शुरू हो चुका है। फिलहाल, पटेलनगर से आईएसबीटी की ओर जाने वाले सर्विस लेन पर काम जारी है। उसके बाद सहारनपुर रोड से पटेलनगर आने वाले सर्विस लेन का काम होना बताया गया है। वहीं, आईएसबीटी चौक से हरिद्वार रोड की ओर मुड़ने वाले सड़क पर भी हॉट मिक्सिंग सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। हालांकि, इससे ट्रैफिक में खासी दिक्कतें आ रही हैं। लेकिन, बताया जा रहा है कि इस सड़क के निर्माण से आने वाले समय में लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
इन्वेस्टर्स समिट के लिए तैयारी
बताया ये भी जा रहा है कि दिसंबर महीने में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट को देखते हुए दून में सड़कों का निर्माण कार्य जोरों पर है। इसके लिए सरकार ने करीब 14 करोड़ रुपए की पहले ही मंजूरी दे दी है। इसी क्रम में आईएसबीटी के सड़क निर्माण कार्य का इसको भी हिस्सा माना जा रहा है।
फ्लाईओवर के नीचे कब्जा हटा
इन्वेस्टर्स समिट को देखते हुए फ्लाईओवर के नीचे अक्सर मौजूद रहने वाला एन्क्रोचमेंट भी आजकल हटा दिया गया है। यहां साफ-सफाई के साथ खचाखच भरे रहने वाली पार्किंग अब नजर नहीं आ रही है। बताया गया है कि इसमें एनएच खंड-पीडब्ल्यूडी डोईवाला, नगर निगम, पुलिस और एमडीडीए ने ज्वाइंट बेंचर में इंक्रोचमेंट को खाली कराया।