देहरादून(ब्यूरो) अफसरों की मुताबिक इन्वेस्टर्स समिट से करीब 7 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावनाएं हैं। जबकि, पहले समिट में 3.50 लाख लोगों को रोजगार का दावा किया गया था। छह माह में 50 हजार से अधिक रोजगार सृजित किए गए हैं। इससे प्रदेश में बेरोजगारी दर काफी कम होने के दावे किए गए हैं। 8 दिसंबर 2023 को दून के एफआरआई ग्राउंड में दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था। सरकारी दावों के मुताबिक समिट से 3 लाख 54 हजार करोड़ के एमओयू साइन किए गए हैं, जिसमें खासतौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, रियल एस्टेट, होटल, हेल्थ, एजुकेशन सरीखे कई सेक्टर्स शामिल है।

दुनियाभर में किए थे रोड शो
धामी सरकार ने जिस प्रकार इस बार राज्य में इन्वेस्टमेंट बढ़ाने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया। उसके लिए दून से लेकर लंदन तक और देशभर के शहरों में रोड शो किए। ठीक, इसी तर्ज पर वर्ष 2018 में भी तत्कालीन त्रिवेंद्र रावत सरकार ने उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट का आगाज किया था। फर्क इतना था कि आयोजन स्थल बदले हुए नजर आए और वर्ष 2018 में सरकार ने इन्वेस्टमेंट के लिए विदेशी धरती की सैर नहीं की।

किस सेक्टर में कितने एमओयू साइन

60000
करोड़ इन्फ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए
30000
करोड़ टूरिज्म के लिए किए गए करार
30000
करोड़ मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए
20000
करोड़ फूड प्रोसेसिंग के लिए
15000
करोड़ एजुकेशन के क्षेत्र में इन्वेस्टमें के करार
10500
करोड़ के आवासीय प्रोजेक्ट््स
5203
करोड़ ग्रीन एनर्जी के लिए
5000
करोड़ वेलनेस सेक्टर के लिए
3500
करोड़ के एमओयू फार्मा कंपनियों के
3200
करोड़ ऊर्जा क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट
1000
करोड़ कार्बन फाइनेंसिंग में

79 करोड़ से सजाया था दून
इन्वेस्टर्स समिट के लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से करीब 79 करोड़ से सजाया-संवारा गया था। एयरपोर्ट से लेकर समिट स्थल एफआरआई तक पेंटिंग, लैंडस्केपिंग, रंग-बिरंगे फूलों से संवारा गया था। मेन रोड की दीवारों पर कई तरह की चित्रकारी की गई थी। मेन रोड व बाजारों में फसाड कार्य के तहत साइन बोर्ड लगाए गए। पूरे शहर को चमकाया गया। ।

80 करोड़ से बनेंगी इंटरनल सड़कें
समिट में शहर को चमकाने का जो सिलसिला जारी है। एमडीडीए ने समिट की तर्ज पर सिटी की इंटरनल सड़कों को चमकाने का फैसला लिया। इसके लिए 80 करोड़ का बजट भी स्वीकृत किया। इस बजट से शहर की इंटरनल सड़कों के किनारे दीवारों पर पेंटिंग, फूलों साज-सज्जा, दुकानों में फसाड समेत कई कार्य होंगे।

dehradun@inext.co.in