-एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान उधमसिंहनगर के रुद्रपुर से किया तस्कर को अरेस्ट

देहरादून, 17 जुलाई (ब्यूरो)। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के अनुसार एसटीएफ की एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट को यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर ड्रग की बड़ी डिलीवरी होने का गोपनीय इनपुट मिला था। टीम ने घेरा बंदी की। इसी बीच टीम के हत्थे इंटर स्टेट ड्रग तस्कर चढ़ गया। अरेस्ट ड्रग तस्कर से पूछताछ जारी है। बताया, उत्तराखंड के ऐसे इलाके, जो पड़ोसी राज्य यूपी की सीमा से लगे हुए हैं। वहां पर यूपी के ड्रग माफिया की ओर ड्रग की सप्लाई जाती है। इसके बाद वहां से उत्तराखंड के छोटे-छोटे ड्रग पैडलर के जरिए राज्यभर में सप्लाई की जाती है। इसके लिए बकायदा नेटवर्क तैयार किया गया है। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ थाना रुद्रपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया है कि गिरफ्तार आरोपी रूम सिंह जगन्नाथपुर मंजरा थाना सिरौली तहसील आंवला बरेली यूपी का निवासी है।

::एसटीएफ की अपील::
-नशे से रहें दूर
-न आएं किसी लाचल में
-नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस को दें सूचना।
-0135 - 2656202 व 9412029536 नंबर जारी
dehradun@inext.co.in