देहरादून ब्यूरो।
एक दुकान पर काम करने वाले रोहित राजभर ने वेडनसडे को थाना ऋषिकेश में शिकायत दर्ज करवाई थी कि दुकान के मालिक अमरीक सिंह ने उसे 73 हजार रुपये बैंक में जमा करने के लिए भेजा था। रुपये लेकर जब वह पीएनबी पहुंचा तो बैंक के अंदर कुछ लोगों ने उसे बातों में लगा दिया और इस दौरान उसे झांसा देकर असली नोट ले लिये और कागज की गड्डी उसे थमा दी। रुपये जमा करने लगा तो उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। बाहर आकर उसने तलाश किया तो कोई नहीं दिखा।

पुलिस ने ढूंढ निकाले बदमाश
पुलिस ने केस दर्ज करके तुरंत बदमाशों की पकडऩे के प्रयास शुरू कर दिये। बैंक के आसपास के 35 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग नजर आये। पुलिस ने पहले हो चुकी घटनाओं की भी पड़ताल की और सिटी में कई जगहों पर चेकिंग अभियान शुरू किया। आखिरकार पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले 6 बदमाशों को दबोच लिया।

बदमाश दिल्ली और यूपी के
पुलिस ने जिन 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया, उनमें 5 दिल्ली के और एक यूपी का रहने वाला है। बदमाशों ने अपना नाम पिंटू, निवासी अक्षरधाम दिल्ली, सत्यप्रकाश, निवासी करावल नगर दिल्ली, सोनू, निवासी करावल नगर दिल्ली, अंसार, निवासी करावल नगर दिल्ली, पंकज कुमार, निवासी गाजियाबाद, यूपी और ऋषिपाल सिंह, निवासी करावल नगर दिल्ली बताया। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक गड्डी कागज की, जिसके ऊपर और नीचे 5 सौ रुपये के नोट लगे थे भी बरामद की। इसके अलावा 69 हजार रुपये भी बरामद किये गये। बदमाशों के पास एक कार भी मिली।

ऐसे फंसाते थे लोगों को
पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे बैंक के अंदर पैसे जमा करने या निकालने आये किसी छोटे लड़के या बुजुर्ग को निशाना बनाते थे। कुछ एक्स्ट्रा पैसे देने का लालच देकर वे उससे खुले नोटों के बदले गड्डी देने या गड्डी के बदले खुले नोट देने का लालच देते थे। कुछ ज्यादा पैसे के लालच में कुछ लोग तैयार हो जाते और वे उससे असली नोट लेकर ऊपर नीचे 5 का नोट लगी कागज की गड्डी उसे थमा देते थे। काम होते ही वे तेजी के साथ बैंक से निकल जाते थे।