देहरादून, (ब्यूरो): बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाओ और बिल में 4 परसेंट तक की छूट पाओ। जी हां, ऊर्जा निगम ने घरेलू कंज्यूमर्स के लिए स्कीम शुरू की है। खास बात यह है कि बिजली के पोस्टपेड कनेक्शन में अब तक महीने व दो महीने में बिल आता है। कई बार बजट से अधिक का भी बिल आता है। लेकिन अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने पर मोबाइल की तरह रिचार्ज करना होगा। कंज्यूमर्स को पहले से पता होगा कि उसे कितने दिन तक बिजली चलानी है। इससे जहां बिजली बिल कंज्यूमर्स के कंट्रोल में होगा वहीं सरकार को बिजली की बचत भी होगी। इसके अलावा प्रीपेड कनेक्शन के कई और भी डायरेक्ट फायदे हैं।

लगने हैं 3.15 लाख स्मार्ट मीटर

घरेलू कंज्यूमर्स को भी जल्द स्मार्ट प्रीपेड मीटर की सौगात मिल जाएगी। योजना को जल्द धरातल पर उतारने के लिए ऊर्जा निगम ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। केंद्र सरकार की रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) योजना के तहत स्मार्ट मीटरिंग के लिए ऊर्जा निगम ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्मार्ट प्रीपेड लगाना शुरू कर दिया है। राज्य में 28 लाख के लगभग बिजली कंज्यूमर्स हैं। प्रीपेड स्मार्ट मीटर दो चरणों में लगाए जाएंगे। पहले फेज में दून के साथ ही पूरे प्रदेश में तकरीबन 15.84 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। बाकी बचे कंज्यूमर्स को दूसरे फेज में यह सुविधा मिलेगी।

प्रदेश में लगेंगे 16 लाख स्मार्ट मीटर

केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत प्रदेश भर में स्मार्ट प्रपेड मीटर लगाए जाने हैं। पहले फेज में दून समेत गढ़वाल मंडल में 888237 सिंगल फेज यानि आम कंज्यूमर्स के घरों में, 67324 थ्री फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेंगे। कुल 955561 मीटर लगाए जाएंगे। जबकि कुमाऊं मंडल में साढ़े छह हजार के लगभग स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। पहले फेज में टोटल 16 लाख के के लगभग मीटर लगेंगे।

जानकारियां कराई जा रहीं उपलब्ध

स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम की प्रगति और इसके सफल क्रियान्वयन के लिए निगम अफसरों की उन्नत मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सेवा प्रदाता (एएमआईएसपी) के प्रतिनिधियों के साथ उच्च स्तरीय मीटिंग हुई। मीटिंग की जानकारी साझा करते हुए ऊर्जा निगम के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि कंज्यूमर्स को इस योजना से मिलने वाले लाभ की कई स्तर पर सटीक जानकारियां दी जा रही हैं। जिससे किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार व अफवाहों से बचा जा सके।

बिल पर रहेगा कंज्यूमर्स का कंट्रोल

स्मार्ट मीटर के अवेयरनेस प्रोग्राम के लिए मुख्यालय स्तर से एक विशेष समिति का गठन किया गया है। जिसमें समिति के अफसरों को स्मार्ट मीटर सिस्टम से कंज्यूमर्स को होने वाले लाभ से अवगत कराने के लिए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देशित किया गया है। एमडी ने बताया कि स्मार्ट मीटर कंज्यूमर्स के लिये वरदान साबित होंगे। इससे आम उपभोक्ता को बिजली खर्च पर नियंत्रण रखने की बेहतर समझ डेवलप होगी। इसके अलावा बिजली चोरी में गिरावट और क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति में सुधार जैसे कई फायदे होंगे।

घर बैठे रिचार्ज कर सकेंगे बिजली

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पर वर्तमान में घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को लागू विद्युत दर पर 4 परसेंट की छूट मिलेगी। साथ ही छुट्टियों के दिनों में या रात में बैलेंस खत्म होने के बाद भी अगले 3 दिन तक बिजली की उपलब्धता रहेगी। कंज्यूमर्स घर बैठे स्मार्ट मीटर में बिजली का रिचार्ज कर सकेंगे। साथ ही पावर कंजप्शन से जुड़ी सटीक जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुवात ऊर्जा के तीनों निगमों के अधिकारियों व कर्मचारियों के आवासों से की जाएगी।

कंज्यूमर्स को ये फायदे

- कंज्यूमर्स घर बैठे स्मार्ट मीटर को मोबाइल एप से रिचार्ज कर सकेंगे

- बिजली की ऑनलाइन होगी उपलब्धता

- पल पल के बिजली के उपयोग की मिलती रहेगी जानकारी

- घरेलू कंज्यूमर्स को 4 परसेंट बिजली बिल में रियायत मिलेगी

- सभी जरूरी सूचनाओं के सन्देश मिलेेंगे

- उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल के झंझट से छुटकारा मिलेगा

- सोलर लगाने पर इसी मीटर को नेट मीटर में बदलने की सुविधा मिलेगी स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लाभ

- रिचार्ज प्लान के मुताबिक बिजली खपत कर सकेंगे

- बिजली खपत पर होगा कंज्यूमर्स का कंट्रोल, बिलिंग में आएगी ट्रांसपैरेंसी

- बिजली चोरी रुकेगी, प्रीपेड मीटर में नहीं हो पाएगी कोई छेड़छाड़

- ऊर्जा निगम को ब्लैक आउट को कम करने के लिए मिलेगा रियल टाइम डाटा

13,00,000

के करीब है दून की आबादी

6,00,000

के करीब कंज्यूमर्स हैं देहरादून जिले में

28,00,000

हैं पूरे प्रदेश में बिजली कंज्यूमर्स

9,55,561

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेंगे गढ़वाल मंडल में

6,55,305

कुमाऊं मंडल में लगेंगे स्मार्ट मीटर

3,15,000

कंज्यूमर्स को मिलेगी दून में पहले फेज में स्मार्ट मीटर की सुविधा

स्मार्ट प्रीपेड मीटर से उपभोक्ताओं की कई समस्याओं का समाधान होगा। इससे जहां बिजली चोरी पर लगाम लगेगी वहीं कंज्यूमर्स को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुलभ हो सकेगी। अपील की जाती है इसे लेकर किए जा रहे भ्रामक प्रचार व अफवाहों से से बचें।

अनिल यादव, एमडी, ऊर्जा निगम

dehradun@inext.co.in