-दूनाइट्स हर छह महीने में अपनी साइकिल को करते हैं अपडेट और मोडिफाइड
देहरादून, 6 सितम्बर (ब्यूरो)। मानसून की वजह से राजधानी की सड़कों की बदहाल स्थिति कहें या फिर राजधानी में चल रहा सड़कों का काम। कुछ पल के लिए इन बातों को छोड़ दें तो दून सिटी में साइकिल का क्रेज बढ़ते जा रहा है। न केवल साइकिल का कारोबार साल दर साल फल फूल रहा है। बल्कि, साइकिल सेल में भी इजाफा दर्ज किया जा रहा है। अंदाजा इस बाद से लगाया जा सकता है कि दून में छोटी से लेकर बड़ी साइकिलों की बिक्री करीब 1.5 करोड़ तक मंथली दर्ज की जा रही है। दीपावली के दौरान को इसमें दोगुना इजाफा भी दर्ज किया जाता है। हालांकि, साइकिल प्रेमी और साइकिल के कारोबारी थोड़ा मायूस और उदास है। उनका मानना है कि कुछ दशकों तक दून शहर में साइकिलिंग के लिए कितना महफूज हुआ करता था, जो अब सिमट कर रह गया है। बढ़ती आबादी, संकरी होती सड़कें और खाली ग्राउंड पर कब्जा व फ्लैट्स कल्चर बड़े कारण माने जा रहे हंै।
दून में साइकिल पर एक नजर:::
-1.5 करोड़ मंथली साइकिल बिजनेस।
-20 के करीब बड़े साइकिल शॉप्स
-3 हजार से लेकर 2 लाख रुपए की साइकिल
-इलेक्ट्रिक व गेयर वाली साइकिल की डिमांड
-अलॉव व्हील व अलॉय फ्रेम वाली साइकिल ज्यादा पसंद
-अलॉय प्रेम वाली साइकिल में नहीं लगता जंक
-हर 6 माह में दूनवासी मांगते हैं साइकिल अपडेशन
हर छह में मांग रहे अपडेट
साइकिल के कारोबारियों के अनुसार अब साइकिल के शौकीन न केवल 6 माह में अपनी साइकिल को अपडेट और अपग्रेड मांग रहे हैं। बल्कि, इलेक्ट्रिक साइकिल का ट्रेंड भी बदला है। गेयर व अलॉय व्हील और जंक प्रूफ वाली साइकिल को पसंद किया जा रहा है।
दीपावली व गर्मियों के दौरान ज्यादा डिमांड
दून में वैसे तो साइकिल की डिमांड हर सीजन में हुआ करती है। लेकिन, दीपावली व गर्मी के सीजन में ज्यादा खपत आंकी गई है। इसकी असल वजह गर्मियों में बेहतर साइकिलिंग का माहौल दूनाइट्स मान रहे हैं।
अब सिटी के आउटर इलाकों में साइकिलिंग क्रेज
दूनाइट्स में साइकिल का क्रेज कम नहीं हुआ है। हालांकि, सिटी में संकरी, उबड़ खाबड़ सड़कों के साथ ही निर्माण कार्य और बरसात की वजह से साइकिलिंग कम हो रही है। लेकिन, इसके बाद भी साइकिलिस्ट ने आउटर इलाकों में साइकिलिंग स्पॉट्स ढूंढ लिए हैं।
बाइकथॉन-2023 पर एक नजर
वेन्यू
पुलिस लाइन ग्राउंड रेसकोर्स
डेट
24 सितंबर
दिन
रविवार
टाइम
सुबह-6.30 बजे
नॉलेज पार्टनर
साईंग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल
----------
माई फस्र्ट साइकिल
आईपीएस व डीआईजी पुलिस मॉडर्नाजेशन सेंथल अबूदई कृष्ण राज एस ने साइकिल से जुड़ी यादें साझा की। कहते हैं कि साइकिलिंग फिटनेस का सक्सेस मंत्रा है। साइकिलिंग खुद को हेल्दी रहने का फील कराता है। मॉर्निंग के वक्त साइकिल राइडिंग अलग अहसास कराती है। कहते हैं कि उन्होंने नैनीताल में एसएसपी पद संभालने के दौरान सबसे पहले वर्ष 2013 में साइकिलिंग की शुरुआत की थी। लगातार साइकिलिंग की। इसके बाद वर्ष 2018 में एक्सीडेंट की वजह से साइकिलिंग रुक गई। जिसकी फिर से शुरुआत करने की तैयारी है। लेकिन, उनका मानना है कि साइकिलिंग बीमारियों से निजात दिलाने के साथ ही फिटनेस का भी अहसास कराता है और तमाम बीमारियों से दूर रखता है।
dehradun@inext.co.in