मेटल के डिजाइन भी कर रहे पब्लिक को अट्रैक्ट
देहरादून, ब्यूरो:-
बदलते समय के साथ प्लास्टिक के फर्नीचर्स लोगों के लिए अट्रेक्टिव बने थे। लेकिन, बदलते समय के साथ कस्टर्स की च्वाइज वुडन फर्नीचर की ओर बढऩे लगी है। फर्नीचर शोरूम पर भले ही प्लास्टिक, स्टील, वुडन के कई वैरायटी के फर्नीचर उपलब्ध हो। लेकिन, रियल वुडन फर्नीचर को लोग अधिक पसंद कर रहे हैं। शोरूम ओनर्स की मानें तो मॉडर्न और वेस्टर्न डिजायनिंग के फर्नीचर आइटम्स की भी रेंज उपलब्ध है। लेकिन, रियल वुडन फर्नीचर का क्रेज कस्टमर्स में अधिक है।

मॉर्डन फर्नीचर के साथ स्टोन वर्क की डिमांड
दूनाइट्स के लिए बाजार में इन दिनों प्लास्टिक, मेटल व वुडन के फर्नीचर की खरीद करना लोग पंसद कर रहे हैं। यहीं नहीं फर्नीचर पर स्टोन वर्क का भी दूनाइट्स में क्रेज बढ़ता जा रहा है। दूसरे मॉडर्न फर्नीचर की अपेक्षा सस्ता भी मिल जाता है। अब वुडन के फर्नीचर में भी फिनिशिंग काफी बेहतर आ रही है।


वेडिंग सीजन का इंतजार
फेस्टिव सीजन की शॉपिंग तो शोरूम पर खूब हो रही है लेकिन अभी वेडिंग सीजन दीपावली के 15 दिन बाद शुरू होगा। इसीलिए अभी वेडिंग सीजन की खरीदारी के लिए इंतजार करना होगा। फर्नीचर शोरूम ओनर्स की मानें तो मार्केट में आने वाले कस्टमर्स में उत्साह दिख रहा है। कस्टमर्स को नए और अट्रेक्टिव डिजायन काफी पसंद आ रहे हैं।

फाइसेंस की सुविधा भी
शॉपिंग के लिए आने वाले कस्टमर्स के लिए फाइनेंस की सुविधा मिलने से वह खरीदारी से नहीं चूक रहे हैं। इससे वे ऑन स्पॉट फाइनेंस की सुविधा लेकर अपने मनपंसद का फर्नीचर खरीद रहे हैं।

इन आइटम्स की डिमांड
सोफा
सोफा सेवन सीटर
लेदर विद वुड
स्टील सोफा
लॉन्ग चेयर
डायनिंग टेबल
ड्रेेसिंग टेबल
प्लास्टिक चेयर
प्लास्टिक टेबल


मार्केट में फर्नीचर की कई अलग-अलग वैरायटी उपलब्ध हैं। लेकिन, वुडन के अलग-अलग डिजाइन ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। कस्टमर्स को फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है।
सुरेन्द्र सिंह खालसा, खालसा फर्नीचर


दीपावली को देखते हुए कस्टमर्स के लिए कई अट्रेक्टिव डिजाइन व ऑफर्स की भी सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही नकद डिस्काउंट भी कस्टमर्स को दिया जा रहा है। जिसका वे फायदा भी ले रहे हैैं।
आशु अंसारी, ओनर चाउस फर्नीचर

दीपावली के लिए ही इस समय कस्टमर्स शॉपिेंग कर रहे हैं, इस बार सहालग कुछ लेट शुरू हो रही है। मार्केट में इस बार कस्टमर्स को स्टोन डायनिंग टेबल, सेंटर टेबल काफी पंसद आ रही हैं।
रिव्या तयाल, ओनर मेटल आर्ट फर्नीचर

लकड़ी के फर्नीचर के साथ अब कस्टमर्स मेटल के फर्नीचर को भी खूब पंसद कर रहे हैं। मार्केट में फेस्टिव सीजन को देखते हुए कस्टमर्स में काफी उत्साह है। कस्टमर्स को देखते हुए फर्नीचर की कई रेंज भी शोरूम पर उपलब्ध हैं।
सजल तयाल, ओनर, मेटल आर्ट

dehradun@inext.co.in