देहरादून, ब्यूरो:
दून में डेंगू से बचाव की कार्रवाई के साथ जैसे-जैसे डेंगू संक्रमण के मामले सामने आने लगे। वैसे-वैसे सभी विभाग को बेड की व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश मिले। हालांकि डेंगू संक्रमण की जांच सरकारी हॉस्पिटल में निशुल्क की जा रही है। प्राइवेट हॉस्पिटल को भी डेंगू के पेशेंट के लिए अलग से बेड तैयार करने के लिए निर्देशित किया है। हॉस्पिटल में भर्ती पेेशेंट का रिकॉर्ड भी स्वास्थ्य विभाग को भेजने के लिए कहा गया है।

रोजाना एक दर्जन से ज्यादा मामले
दून में इन दिनों रोजाना एक दर्जन से ज्यादा मामले सामने आ रहे हंै। जबकि इससे एक सप्ताह पूर्व लगभग 10 केस आ रहे थे। जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे वैसे पेशेंट हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे हैं। इन दिनों दून समेत प्रदेश में डेंगू संक्रमण के कुल 517 केस की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू संक्रमण से अब तक किसी भी पेशेंट की मौत नहीं हुई है।

डेट (सितम्बर)- केस
11- 9
12 - 8
13 - 15
14 - 21
15 - 39
16 - 39
17 - 37
18 - 16
कुल पेशेंट - 295

बढ़ाए गए बेड
हॉस्पिटल - पहले अब
दून हॉस्पिटल - 20 - 30
कोरोनेशन - 10 - 30
गांधी शताब्दी - 12 - 20
सहसपुर - 03 - 05
रायपुर (सीएचसी)- 04 - 06
एसपीएस ऋषिकेश - 14 - 20
कालसी - 02 - 05
प्रेमनगर - 10- 16
विकासनगर - 06- 12
डोईवाला - 03 - 06


टूट सकता है रिकार्ड
स्वास्थ्य विभाग की मानें तो डेंगू के मामले जिस तरह लगातार बढ़ते जा रहे है। इस हिसाब से इस साल 2019 का रिकार्ड टूट सकता है। 2019 में डेंगू के 4991 मामले सामने आए थे। इसे देखते हुए विभाग की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इसे लेकर लगातार सावधानी बरती जाए व पब्लिक को भी चाहिए कि वे अपने आस-पास पानी जमा न होने दें।

कराएं निशुल्क एलाइजा जांच
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार किसी भी पेशेंट में अगर डेंगू के लक्षण दिखे तो वे सरकारी हॉंिस्पटल में जाकर जांच कराएं। जनपद के कुछ हॉस्पिटल में डेंगू की निशुल्क एलाइजा जांच की सुविधा है।

यहां निशुल्क एलाइजा जांच
दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल
कोरोनेशन हॉस्पिटल
गांधी शताब्दी हॉस्पिटल
उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर
उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश
सामुदायिक केन्द्र रायपुर
उप जिला चिकित्सालय विकासनगर

---------------
डेंगू को लेकर पहले ही आंशका जताई गई थी। लगातार हमारी टीम जुलाई के पहले सप्ताह से डोर टू डोर कैंपेन कर लोगों को अवेयर कर रही है। जिससे लोग सावधानी रखें और अपने आस-पास पानी जमा न होने दें। डेंगू में सावधानी जरूरी हैं।
सुभाष जोशी, जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी देहरादून

dehradun@inext.co.in