सड़क के गड्ढे लबालब हैैं पानी से कैसे चले

देहरादून, 14 जुलाई (ब्यूरो)। एरिया में जल भराव की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों की मानें तो एक तरफ तो एरिया की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढों और जलभराव से क्षेत्र की जनता परेशान है। वहीं दूसरी और विधायक व पार्षद ने क्षेत्रों में देखने की जहमत तक नही उठाई। सीएम और डीएम तो क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे लेकिन, पार्षद और विधायक ने जनता की सुध लेने की कोशिश तक नहीं की है। कौलागढ़ वार्ड में अंकित विहार से महालेखाकार कार्यालय की तरफ जाने वाली सड़क का इतना बुरा हाल है कि उस पर गाड़ी लेकर तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल है।

देहराखास के लोगों की बढ़ी परेशानी
बीते दो साल से देहराखास के टीएचडीसी कॉलोनी में पब्लिक परेशान है। यहां घुटनों से ऊपर तक पानी भर जाता है। ऐसे में यहां से निकलना भी कई बार मुश्किल हो जाता है। कई बार शिकायत करने के बाद थोड़ी-थोड़ी सड़क बना देते हैं। लेकिन, इसके बाद कुछ दिनों बाद स्थिति जस की तस बनी रहती है। इसके बाद कई बार दुकानदारों का व्यापार भी ठप हो जाता है। यहां तक की कि कई बार तो बारिश के कारण स्कूल आने जाने वाले बच्चों की परेशानी और बढ़ जाती है। आलम ये है कि नालियों की भी सफार्ई नहीं हो पाती है। नालियों की सफाई न होने के कारण सड़कों में पानी लबालब भरा रहता है।

इन राहों पर चलना मुश्किल
कई वाहन चालक तो इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। न तो विभाग इन गड्ढों की सुध ले रहा है और न ही क्षेत्रीय पार्षद और विधायक को जनता की परेशानियों से कोई सरोकार है। अब जब देश के सबसे बड़े केंद्रीय संस्थान महालेखाकार कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क का इतना बुरा हाल है तो बाकी जगह की तो बात ही क्या करें।
विनोद जोशी, कौलागढ़ निवासी

कई बार सीनियर अधिकारियों को फोन करते हैं। लेकिन, शिकायत के बाद भी कोई अधिकारी या कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचता है। ऐसे में पानी बहने का इंतजार करने के अलावा हमारे पास कोई भी साधन नहीं होता है। कई बार तो दो दो दिन तक पानी नहीं निकल पाता है। इसके बावजूद विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
धीरज कुमार, देहराखास

नालियां में ब्लॉकेज के साथ सड़कों में पानी तो अब थोड़ी सी बारिश में आम समस्या हो गई है। लेकिन, बावजूद इसके हर बार जल भराव के समय तो अधिकारी व कर्मचारी पहुंचकर ऐसा जताते हैं कि अब अवश्य ही व्यवस्था सुधर जाएगी। लेकिन, इसके बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो पाता है। हमें हर बार ऐसे ही रहने को मजबूर होना पड़ा रहा है।
मिथिलेश गुप्ता, निवासी देहराखास

चार साल से ये रोड ऐसी ही है। यहां कोई भी सुनने वाला नहीं है। पहले तो बारिश के कारण यहां कीचड़ होता था। लेकिन, अब गड्ढे होने के कारण और ड्रेनेज सिस्टम सॉलिड न होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिससे यहां जल भराव की समस्या रहती है। कई बार अलग-अलग विभाग को शिकायत कर चुके लेकिन, व्यवस्था नहीं सुधर रही।
बलवंत कठैत, निवासी कौलागढ़

दो साल से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन, हर जगह जल भराव की समस्या हो रही है। जिसके कारण पब्लिक की परेशानी बढ़ जाती है। थोड़ी सी बारिश के कारण जगह-जगह जल भराव हो जाता है। जिससे पब्लिक की परेशानी बढ़ रही है। यहां तक की व्यापार भी प्रभावित हो रहा। दुकान मेंं जल भराव के कारण ग्राहक ही नहीं पहुंच पा रहे हैैं।
राजू कश्यप, देहराखास

------------
खबर छपी तो नगर आयुक्त पहुंचे निरीक्षण को
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में जब मोहब्बेवाला में जल भराव की समस्या की खबर छपी तो नगर आयुक्त ने मोहब्बेवाला गीता एन्कलेव एवं मोहब्बेवाला जाली गांव के एरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां होने वाले बार-बार जल भराव की शिकायत के कारणों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस समस्या का संज्ञान लेते हुये नगर आयुक्त इन क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने पर पाया गया कि इन स्थलों पर भवन स्वामियों ने नालियों में अवरोध उत्पन्न किया है। जिससे बरसात का पानी इक_ा होकर बार-बार जल भराव हो रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे भवन निर्माणों की जांच करें जिनके कारण बरसाती जल के बहाव में अवरोध उत्पन्न हो रहा।
dehradun@inext.co.in