देहरादून, ब्यूरो :
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से डेंगू की तैयारी को लेकर शहर में प्रशासन की तैयारी का सर्वे किया गया। इस अभियान के दौरान सिटी के अलग अलग एरिया में जाकर टीम ने सर्वे किया व लोगों की प्रतिक्रिया जानी। अभियान के बाद डेंगू से बचाव व तैयारी को लेकर वेबिनार आयोजित किया तो स्थानीय पार्षदों व समाज सेवियों ने शिकायत दर्ज की। शिकायत मिली कि सिटी में कई जगह पानी एकत्र रहता है। जिससे डेंगू के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। अभियान के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि शहर के कई इलाकों में तो फॉगिंग शुरू ही नहीं हो पाई है।
यहां सबसे ज्यादा डेंगू के मामले
राजीवनगर
इन्द्रानगर
रिस्पना नगर
लोअर व अपर राजीव नगर
दीपनगर
धर्मपुर
जोगीवाला
नेहरुग्राम
टोल फ्री नम्बर जारी करने की मांग
डेंगू से बचाव को लेकर स्थानीय लोगों ने मांग की कि प्रशासन की ओर से डेंगू को लेकर एक टोल फ्री नम्बर जारी करना चाहिए। जिससे कोई भी शिकायत होने पर वे टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें।
4-4 फॉगिंग टीम भेजने की योजना ठंडे बस्ते में
वेबिनार के दौरान पार्षदों ने शिकायत दर्ज की बीते साल की भांति इस वर्ष भी 4-4 फॉगिंग मशीन के साथ टीम को हर वार्ड में भेजा जाना था। लेकिन, डेंगू के मामले बढ़े लेकिन, टीम अब तक वार्डों के लिए नहीं भेजी जा रही है।
वर्जन
शहर के अधिकतर मार्ग में अधिकतर जगह पानी जमा रहता है। क्या उनमें डेंगू के संक्रमण का खतरा नहीं होता है। जबकि कई जगह तो कई-कई दिनों तक पानी की निकासी नहीं हो पाती।
वीरू बिष्ट, समाजसेवी
बच्चों को बचाने के लिए किसी तरह अवेयर किया जाए। जिससे छोटे बच्चों को डेंगू के संक्रमण से बचाया जा सकता है। जबकि कई माता पिता को इसकी जानकारी तक नहीं होती।
राधिका गुरूंग, समाज सेवी
डेंगू से बचाव को लेकर शहर में होने वाली फॉगिंग कुछ चुनिंदा जगह पर ही हो पा रही हैं। जबकि कई जगह तो ऐसे है जहां फॉगिंग नहीं हो रही। क्या वहां पर भी डेंगू बढऩे का इंतजार है।
रमेश कुमार मंगू, पार्षद टर्नर रोड
नगर निगम की ओर से सिटी में लगातार फॉंिगंग की जा रही है। कई जगह ऐसे है जहां हम खुद भी फोन कर फॉगिंग के लिए भेज देते है। हर वार्ड में अलग टीम लगाई गई है।
हरीश नारंग, भाजपा नेता
डेंगू से बचाव के लिए कहीं भी पानी न एकत्र होने दें। घर के कूलर, फ्रीज व गमलों की ट्रे में पानी को हर हफ्ते साफ कर दें। यहीं नहीं मनी प्लांट का भी पानी समय समय पर बदले। जिससे डेंगू का मच्छर न पनपे, यह सावधानी बरतकर डेंगू से बचा जा सकता है।
सुभाष जोशी, जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी
dehradun@inext.co.in