देहरादून, (ब्यूरो): सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस मुख्यालय से संचालित महिला सुरक्षा हेल्पलाइन और पुलिस द्वारा संचालित की जा रही कई एक्टिविटीज की जानकारी ली। सीएम ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने और शांति भंग करने वाले अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए। कहा, महिला अपराधों से जुड़ी घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाए। ये भी सुनिश्चित किया जाए कि जरूरतमंद लोगों को पुलिस की सहायता तत्काल मिले।

शांति व्यवस्था बिगाडऩे वालों को बख्शा नहीं जायेगा

सीएम ने पुलिस के सीनियर अधिकारियों को निर्देश दिये कि डेमोग्रेफी चेंज, धर्मांतरण, लव जिहाद के प्रकरणों पर शीघ्र कार्रवाई की जाए। कहा, राज्य का शांति व्यवस्था बिगाडऩे वालों को बख्शा नहीं जायेगा। अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस की ओर से सघन अभियान चलाया जाए। आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों पर नियमित निगरानी रखी जाए। सीएम ने पुलिस के सीनियर अफसरों को निर्देश दिये कि उन्होंने जिन थानों से नौकरी की शुरूआत की है, उन थानों का स्थलीय निरीक्षण करें। आवश्यकता के मुताबिक संबंधित थानों को सुदृढ़ बनाने की दिशा में भी वे सहयोगी बनें।

सीएम धामी ने दिए निर्देश

-राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए।

-प्रदेश में आने-जाने वालों पर निगरानी रखी जाए।

-अपराधों को कम करने की दिशा में लगातार कार्य हो।

-महिला अपराधों को रोकने व जल्द न्याय दिलाने के लिए सीनियर महिला आईपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी मिले।

इंटेलीजेंस का मजबूत बनाया जाए

सीएम ने इस दौरान निर्देश दिए कि क्राइम पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाने, सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान, इंटेलीजेंस व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाए। इसके अलावा नाइट पेट्रोलिंग की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिन क्षेत्रों में क्रिमिनल एक्टिविटीज बढ़ी है, ऐसे क्षेत्रों की सतत निगरानी करते हुए गश्त बढ़ाई जाए। सीएम धामी ने कहा कि पुलिस कार्मिकों को नियमित ट्रेनिंग दी जाए। खासकर साइबर क्राइम व तकनीक आधारित अन्य प्रशिक्षण समय-समय पर पुलिस कार्मिकों मिले। जिससे वे ऐसे क्राइम का जल्द निस्तारण कर सकें। इस दौरान डीजीपी अभिवन कुमार, एडीजी अमित कुमार सिन्हा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

dehradun@inext.co.in