देहरादून ब्यूरो। एक दर्जन से ज्यादा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स वाले थाना प्रेमनगर क्षेत्र में पिछले काफी समय से स्टूडेंट्स द्वारा हुड़दंग मचाने, मारपीट करने और इसी तरह की अन्य शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों में कहा गया था कि हुड़दंग करने वाले इन स्टूडेंट्स के कारण स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर ये स्टूडेंट्स ट्रैफिक रूल्स का भी वॉयलेशन कर रहे हैं, जिससे एक्सीडेंट का खतरा बना हुआ है। पुलिस के अनुसार लगातार मिल रही इस शिकायतों को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने इस तरह के स्टूडेंट््स से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने की आदेश दिये थे। शुरुआती जांच में पुलिस ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र की दो इंस्टीट्यूट्स की कुछ छात्रों के इस तरह की गतिविधियों में लिप्त होने को सबूत मिले। इन सबूतों के आधार पर पुलिस ने यूपीईएस के 5 और उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के 6 स्टूडेंट््स की रिपोर्ट उनके कॉलेज को भेजी थी। दोनों यूनिवर्सिटी ने इस स्टूडेंट्स को कॉलेज ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही इन स्टूडेंट्स के पेरेंट्स को भी बातचीत के लिए बुलाया गया है।

4 मुकदमे, 13 आरोपी
पुलिस ने यूपीईएस कॉलेज के छात्रों के खिलाफ मारपीट के 3 मुकदमे दर्ज किये हैं। इनमें 13 स्टूडेंट्स को नामजद किया गया है। इसके अलावा उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के दो स्टूडेंट्स के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। बीएफआईटी के एक छात्र के विरुद्ध भी पुलिस ने कार्रवाई की है। प्रेमनगर पुलिस ने इस दौरान 13 स्टूडेंट्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही 7 के खिलाफ धारा-151 और और 11 के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई की है। मोटर व्हीकल एक्ट में विभिन्न कॉलेजों के 66 स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

ऐसे हुई कार्रवाई
13 छात्रों के खिलाफ 4 मुकदमें दर्ज
7 छात्रों के खिलाफ धारा 151 में कार्रवाई
11 छात्रों के खिलाफ धारा 107 में कार्रवाई
66 छात्रों के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्रवाई
6 छात्रों को पुलिस रिपोर्ट के आधार पर कॉलेजों ने सस्पेेंड किया

प्राइवेट यूनिवर्सिटी के छात्र आगे
मारपीट, लड़ाई-झगड़ा करने और सड़कों पर हुड़दंग बचाने में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स सबसे आगे हैं। इस यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के खिलाफ तीन केस दर्ज किये गये हैं। पौंधा के पास हुई मारपीट के मामले इस कॉलेज के 6 स्टूडेंट्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मारपीट के एक अन्य मामले में तीन अन्य छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बिधौली प्रेमनगर के पास हुई मारपीट के एक अन्य मामले में 3 स्टूडेंट्स के खिलाफ केस दर्ज है। पुलिस ने इस कॉलेज के 5 छात्रों को आपसी मारपीट के बाद शांति भंग के मामले में गिरफ्तार किया है। ये सभी स्टूडेंट दिल्ली, यूपी और राजस्थान के रहने वाले हैं। यूपीईएस के 10 स्टूडेंट के खिलाफ आईपीसी की धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही 44 स्टूडेंट का एमवी एक्ट में चालान किया गया है।

यूटी के स्टूडेंट्स पर एक केस
दूसरी यूनिवर्सिटी के एक कर्मचारी के खिलाफ भी आपसी लड़ाई और मारपीट के मामले में एक केस थाना प्रेमनगर पुलिस ने दर्ज किया है। शांति भंग की आशंका चलते यूनिवर्सिटी के दो स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया गया। दोनों बिहार के रहने वाले हैं। इस यूनिवर्सिटी के 12 स्टूडेंट्स के खिलाफ एमवी एक्ट के केस दर्ज किया गया है। इनके अलावा एक और कॉलेज के एक स्टूडेंट के खिलाफ धारा-107 के तहत कार्रवाई की गई और 10 स्टूडेंट का एमवी एक्ट में चालान किया गया। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में हुड़दंग करने वाले स्टूडेंट्स के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।