- गाडिय़ों के फिल्मी गानों के हॉर्न बजा रहे कई वाहन स्वामी
- बीते वर्ष 829 वाहनों के किए गए चालान, की गई कार्रवाई
देहरादून, 24 जुलाई (ब्यूरो)। दून की सड़कों पर अगर आप गाना बजाने वाले हॉर्न बजाते हए जाते हैं, तो आपको मोटा जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। चेकिंग के दौरान कुछ वाहनों में गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा, मेरा मन डोले-मेरा तन डोले, मैं निकला गड्डी लेके जैसे गाने बजते मिले। शुरुआत में आरटीओ की ओर से वाहन स्वामी को छोड़ दिया गया है। लेकिन,भविष्य में चालान की चेतावनी दी है। सिटी में वाहनों में प्रेशर हॉर्न, मल्टीटोन हॉर्न व मॉडिफाइड साइलेंसर प्रयोग के विरुद्ध चले ड्राइव के दौरान आरटीओ ने चेतावनी दी। इस दौरान अलग-अलग एरियाज में नॉयज पॉल्यूशन फैलाने वाले 47 लोगों के चालान किए गए।
47 वाहनों पर की गई कार्रवाई
सोमवार को आरटीओ की टीम ने वाहनों में प्रेशर हॉर्न, मल्टीटोन हॉर्न व मॉडिफाइड साइलेंसर प्रयोग के विरुद्ध अभियान चलाया तो कई लोगों पर कार्रवाई हुई। आरटीओ के अनुसार कई वाहनों में तेज आवाज करने वाले हॉर्न ( प्रेशर हॉर्न) का प्रयोग, विभिन्न संगीत की धुनों के साथ बजने वाले मल्टीटोन हॉर्न व वाहनों में तेज आवाज करने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग की शिकायत मिल रही है। जिसे देखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 47 वाहनों में प्रेशर हॉर्न, मल्टीटोन हॉर्न का प्रयोग करते पाये जाने पर चालान किए गए।
बीते वर्ष भी की गई कार्रवाई
वित्तीय वर्ष 2022 -2023 में देहरादून संभाग ने वाहनों में प्रेशर हॉर्न, मल्टीटोन हॉर्न का प्रयोग करते पाये जाने 829 वाहनों के चालान किये गये हैं। कई वाहनों के प्रेंशर हॉर्न भी निकाले।
ये हो सकती है कार्रवाई
मोटरयान अधिनियम, 1988 की धारा-190 के तहत मोटरवाहन में प्रेशर हॉर्न, मल्टीटोन हॉर्न या अन्य तेज ध्वनि पैदा करने वाले यंत्र का प्रयोग किए जाना दण्डनीय अपराध है। ऐसा करते पाये जाने पर पहली बार 2500 व दूसरी बार 5000 से फाइन देना होगा। इसके अतिरिक्त वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा।
की गई अपील
वाहन स्वामियों व चालकों से अपील की गई है कि वे वाहनों में तेज कर्कश आवाज करने वाले प्रेशर हॉर्न, मल्टीटोन हॉर्न व मॉडिफाइड साइलेंसर या कटे साइलेंसर का प्रयोग न करें। यह आम जनता की सुरक्षा के खतरनाक है।
वर्जन-
पब्लिक की सुरक्षा को देखते हुए सोमवार को टीम की ओर से अलग-अलग एरियाज में ये अभियान चलाया गया। इस दौरान कई वाहनों के मौके पर ही चालान कर सांइलेंसर उतारे गए। इसके साथ ही भविष्य में नॉयज पॉल्यूशन फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी।
शैलेश तिवारी, आरटीओ एन्फोर्समेंट देहरादून