देहरादून, (ब्यूरो): अब सड़कों पर कहीं भी नो पार्किग जोन में वाहन खड़ा होते हुए दिखे तो कार्रवाई तय है। क्रेन आएगी, वाहन को उठाकर ले जाएगी। बदले में वाहन स्वामी को कई दिनों पर पुलिस के चक्कर भी काटने पड़ेंगे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन प्लान भी तैयार कर लिया है। बाकायदा, 12 क्रेनों की डिमांड की गई है। इस प्रस्ताव को ट्रैफिक डायरेक्ट्रेट से जैसे ही मंजूरी मिलेगी, दून में सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस का एक्शन शुरू हो जाएगा।

ट्रैफिक संभालना हो रहा मश्किल

बेशक, ट्रैफिक पुलिस का ये नया प्लान वाहन चालकों को पुराना लग रहा होगा। लेकिन, इस बार पुलिस फुल मूड में है। दरअसल, दून में ट्रैफिक समस्या किसी चुनौती से कम नहीं है। इसके लिए राजधानी दून में राज्य गठन से लेकर अब तक न जाने कितने एक्सपेरीमेंट्स किए जा चुके हैं। लेकिन, आखिरकार नतीजा सिफर रहा है। जाहिर है कि एक बार फिर से पुलिस ने नए एक्शन प्लान पर काम करना शुरू किया है, जिसकी तैयारी भी पूर कर ली गई है। बताया गया है कि लगातार नो पार्किंग जोन में वाहन स्वामियों व चालकों की ओर से वाहन पार्क किए जा रहे हैं। जिस वजह से ट्रैफिक की दिक्कत सामने आ रही है।

टूव्हीलर भी होंगे टो

एसपी ट्रैफिक मुकेश ठाकुर के अनुसार अब नो पार्किंग जोन में खड़े चौपहिया वाहनों के साथ ही दोपहिया वाहनों को भी पुलिस टो करेगी। बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में ट्रैफिक नियमों का वॉयलेशन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई के मूड में है।

12 नई क्रेनें होंगी तैनात

बताया गया है कि ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग जोन में पार्क होने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए 12 अतिरिक्त क्रेनों की डिमांड की है। जबकि, वर्तमान में दून में 9 क्रेन संचालित हो रहे हैं। साफ है कि 9 क्रेनों के अलावा अब जो 12 नए क्रेन दून जिले के लिए मांगे गए हैं, उनकी तैनाती के लिए भी जगह निर्धारित कर दी गई है।

यहां तैनात की गई हैैं 9 क्रेनें

-ऋषिकेश

-मसूरी

-घंटाघर

-आईएसबीटी

-बल्लूपुर

-सहस्रधारा

-आईटी पार्क

चालान भुगत रहे हैं, सुधरने को तैयार नहीं

पुलिस के मुताबिक वाहन चालक व स्वामी चालान भुगतने को तैयार हैं। लेकिन, नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क करने से सुधर नहीं रहे हैं। ऐसे में पुलिस को अब 12 अतिरिक्त क्रेनों की जरूरत महसूस हो रही है। जिससे क्रेनें वाहनों को टो कर ले जा सके।

चार पहिया वाहनों से ज्यादा दिक्कत

ट्रैफिक पुलिस की मानें तो शहर के बीचोंबीच स्थित मुख्य मार्गों पर सबसे ज्यादा स्थिति खराब है। इसमें ज्यादा दिक्कत चारपहिया वाहनों से सामने आ रही है।

8 महीने में 10 हजार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

बताया गया है कि ट्रैफिक नियमों के वॉयलेशन में पिछले 8 माह के दौरान रैश ड्राइविंग, रॉन्ग साइड से वाहन चलाने वालों व ओवर स्पीडिंग के साथ ही प्रेशर हॉर्न का यूज करने वालों करीब 10 हजार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इन 8 महीनों में अकेले रैश ड्राइविंग व रॉन्ग साइड में सचांलित 1189 वाहन चालकों पर कार्रवाई हुई। जबकि, ओवर स्पीडिंग व प्रेशर हार्न का प्रयोग करने पर 8539 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

इन इलाकों में अब क्रेनों की होगी तैनाती

-ऋषिकेश में 2 क्रेन

-मसूरी में 2 क्रेन

-घंटाघर चकराता रोड पर पर 2 क्रेन।

-घंटाघर से राजपुर रोड पर 3 क्रेन।

-आईएसबीटी से सहारनपुर चौक रेलवे स्टेशन तक 3 क्रेन

-कारगी से जोगीवाला तक 1 क्रेन।

बल्लूपुर से प्रेमनगर रोड तक 2 क्रेन।

-सहस्त्रधारा से रायपुर तक 1 क्रेन

क्रेन वाहन उठाएंगी, तो रखेंगी कहां

बताया जा रहा है कि जब दून में इतनी बड़ी संख्या में क्रेनों की तैनाती होगी और वाहन उठाए जाएंगे। तब ट्रैफिक पुलिस इन वाहनों को कहां पर रखेगी। इस पर भी पुलिस को अभी से चिंता सताने लगी है। ऐसे में पुलिस ने थाना क्षेत्रों को चिन्हित कर वाहनों को रखने के लिए कहा है। इसके अलावा मिड सिटी में द्रोण होटल के पास खाली जमीन को खाली कराने की तैयारी भी की है।

एक नजर

-9 क्रेनों की तरह बाकी क्रेनों को भी पीपीपी मोड पर किया जाएगा संचालित।

-क्रेनों से वाहनों को उठाने के बाद वाहनों की सुरक्षा के भी होंगे इंतजाम।

-क्रेन से वाहन उठाने पर चारपहिया वाहन के लिए करीब 1100 रुपए देने होंगे

-दोपहिया को उठाने पर वाहन चालक को भुगतान करने पड़ेंगे 700 रुपए

-इसमें क्रेनों की किराया भी होगा शामिल

-इससे पहले पुलिस की ओर से थाना क्षेत्रों मेंं लोगों को किया जाएगा अवेयर।

-दुकानों व मल्टी स्टोरी प्रतिष्ठानों के सामने सबसे ज्यादा पार्किंग हो रहे वाहन।

dehradun@inext.co.in