देहरादून, (ब्यूरो): राजधानी में ट्रैफिक नासूर बनते जा रहा है। तमाम कसरतें की जा रही हैं, लेकिन, नतीजा सिफर रहा रहा है। इसी क्रम में अब दून पुलिस ने स्कूलों के साथ मिलकर कदम बढ़ाने का निर्णय लिया है। कहा गया है कि स्कूलों के खुलने व छुट्टी के समय सिटी के तमाम रूट्स पर ट्रैफिक प्रेशर बढऩे व उससे आम लोगों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए पुलिस स्कूलों के साथ कॉर्डिनेशन करेगी। एसएसपी दून के मुताबिक सिटी के क्लस्टर एरिया में स्थित स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय का आगणन करने व स्कूलों के खुलने के साथ बंद होने के समय में आपसी सामंजस्य स्थापित करने के लिए कहा है।
3 इलाकों के 21 स्कूल तैयार
एसएसपी दून की ओर से ये भी कहा गया है कि इन स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय में परिवर्तन कर उससे ट्रैफिक के दबाव में पडऩे वाले असर का आंकलन किया जाए। इसके लिए एसपी ट्रैफिक द्वारा शहर के क्लस्टर एरिया ईसी रोड, राजपुर रोड, नेहरू कॉलोनी आदि क्षेत्रों में स्थित 21 बडे स्कूलों को चिन्हित किया गया है। जिनके खुलने व बंद होने के समय में परिवर्तन कर ट्रैफिक के प्रेशर को कम किया जा सकता है। पुलिस के मुताबिक इस बारे में एसएसपी द्वारा डीएम दून को पत्राचार के माध्यम से उक्त स्कूलों की समय सारणी में परिवर्तन के लिए बाकायदा प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। वहीं, डीएम दून सोनिका के मुताबिक एसएसपी से प्रस्ताव भेजे जाने के लिए कहा गया था।
इन इलाकों के 21 स्कूल
-ईसी रोड
-राजपुर रोड
-नेहरू कॉलोनी
आपत्ति के लिए 7 दिन का वक्त
बताया गया है कि इस व्यवस्था को लागू होने के बाद स्कूलों के समय में परिवर्तन करते हुए उससे ट्रैफिक के प्रेशर में पडऩे वाले असर का आंकलन किया जाएगा। ये भी कहा गया है कि इस बारे में किसी भी एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस को अपनी कोई आपत्ति प्रस्तुत करनी हो तो वह 7 दिन में चीफ एजुकेशन ऑफिसर के जरिए प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके बाद उक्त व्यवस्था को आदेश जारी कर इसको फाइनल टच दे दिया जाएगा।
इन स्कूलों से हुआ पत्राचार
कर्जन रोड क्षेत्र के स्कूल
-ब्रुकलिन
-ब्राइटलैंड
-दून ब्लॉसम
-कार्मन
-दून इंटरनेशनल स्कूल
ईसी रोड क्षेत्र के स्कूल
-हिल ग्रेंज स्कूल
-मार्शल स्कूल
-ऑक्सफोर्ड
-एसजीआरआर स्कूल
सुभाष रोड क्षेत्र के स्कूल
-हेरिटेज स्कूल
-सीजेएम स्कूल
-सेंट थॉमस स्कूल
-जसवंत मॉडर्न स्कूल
राजपुर रोड क्षेत्र के स्कूल
-पाइन हॉल
-सेंट जोसेफ
-स्कॉलर होम जूनियर
-स्कॉलर होम सीनियर
-ग्रेस अकैडमी
नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के स्कूल
-शेरवुड स्कूल
-समरवैली स्कूल
स्कूल टाइम पर यहां ज्यादा ट्रैफिक प्रॉब्लम
-एमकेपी चौक
-सेंट थॉमस चौक
-प्रिंस चौक
-तहसील चौक
-धर्मपुर
-ईसी रोड
-दून चौक
-छह नंबर पुलिया चौक
-जोगीवाला चौक
-जीएमएस रोड
बारिश में बढ़ जाती है परेशानी
अक्सर देखने में आ रहा है कि बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा ट्रैफिक की दिक्कतें सामने आ रही हैं। कारण, हर कोई पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए बारिश से बचने के लिए टू-व्हीलर के बजाय फोर व्हीलर का यूज करते हैं। नतीजन, जाम लगने की संभावनाएं बढ़ जा रही हैं।
पहले भी किए कई प्रयास
दून पुलिस की ओर से स्कूल टाइम में बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए पिछले कई सालों में एक नहीं, दर्जनों एक्सपेरीमेंट्स किए जा चुके हैं। मसलन, स्कूलों को कैंपस में ही वाहन पार्क करना, बाहर पार्क करने पर चालानी कार्रवाई, स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, ट्रैफिक को लेकर स्कूलों में पेरेंट्स व स्टूडेंट्स को अवेयर करना आदि शामिल हैं। लेकिन, इसके बावजूद इस पर उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट देखने को नहीं मिले।
सभी स्कूलों ने दे दी सहमति
बताया रहा है कि इस मसले पर ट्रैफिक पुलिस पिछले कई दिनों से जी-तोड़ मेहनत पर जुटी हुई। जिस पर अधिकतर स्कूलों से ट्रैफिक पुलिस को अपनी रजामंदी दे दी है। अब इस प्रस्ताव पर डीएम की ओर से मुहर लगनी बाकी है। एसपी ट्रैफिक मुकेश ठाकुर के अनुसार जिन 21 स्कूलों का चिन्हीकरण किया गया है। उनमें से सभी ने अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है। जिलाधिकारी के साइन होने के बाद इस व्यवस्था को इंप्लीमेंट कर दिया जाएगा। इसके तहत स्कूलों ने 15 मिनट से लेकर आधे घंटे अपने स्कूल खुलने व छुट्टी होने के समय में परिवर्तन लाने की सहमति दे दी है।
dehradun@inext.co.in