देहरादून, ब्यूरो: डेंगू का लार्वा न पनपे इसके लिए नगर निगम की ओर से लगातार 8 जुलाई से कार्रवाई की जा रही है। शुरुआत में यह कार्रवाई केवल दुकानदारों पर ही की जा रही थी। लेकिन, अब टीम गलियों व घरों में भी जाकर जमा हुए पानी की जांच कर लार्वा मिलने पर कार्रवाई कर रही है। शुरुआत में घरों में पानी जमा होने पर 500 रुपये का चालान किया जा रहा है। व्यवसायिक एरिया में जमा पानी में लार्वा मिलने पर 5000 रुपये तक का चालान वसूला गया।
इन इलाकों में की पड़ताल
चकराता रोड
देहराखास
नालापानी
डीएलरोड
सालावाला
करनपुर
डोभालवाला
विजय कॉलोनी
डालनवाला
चक्खूमोहल्ला
खुडबुड़ा मोहल्ला
घोसी गली
इन्द्रा कॉलोनी
कांवली गांव
भगतसिंह कॉलोनी
राजीवनगर एरिया
निगम की 80 टीम एक्टिव
शहर के अलग-अलग वार्ड में निगम की 80 टीम लगातार डेंगू के लार्वा की पड़ताल में जुटी हैैं। हर टीम में एक सफाई इंस्पेक्टर, दो-दो आशा वर्कर और दो-दो नगर कर्मचारी शामिल हैैं। टीम घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा की पड़ताल कर रही है।
यहां मिला लार्वा
नगर निगम की टीम ने इन्द्रानगर, चक्खुमोहल्ला, हर्रावाला में पड़ताल की तो यहां डेंगू का लार्वा पाया गया। टीम की ओर से मौके पर ही लार्वा नष्ट किया और दवा का छिड़काव किया।
सस्पेक्टेड केस मिले, रिपोर्ट निगेटिव
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर में सीमाद्वार और सुभाषनगर में डेंगू का सस्पेक्टेड पेशेंट मिला तो यहां नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर सेनेटाइजेशन के साथ फॉगिंग भी की। इसके साथ ही यहां क्षेत्र में लोगों को अवेयर भी किया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सीमाद्वार व सुभाषनगर में मिले पेशेंट की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है।
शहर में निगम की 80 टीम अलग-अलग जगह पर जाकर जांच कर रही हैं। अब तक 80 लोगों का चालान किया गया है। लोगों को डेंगू से बचाव के लिए अवेयर किया जा रहा है। जहां लार्वा पाया जाएगा संबंधित के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
- रोहिताष शर्मा, डिप्टी कमिश्नर, नगर निगम
dehradun@inext.co.in