30 रुपये में बिकने वाली रोज बड की कॉस्ट पहुंची 50 से 60 रुपये
- फ्लॉवर्स और गिफ्ट की जमकर हुई खरीदारी, रेस्टोरेंट भी पहुंचे लोग

देहरादून, 14 फरवरी (ब्यूरो)।
वेलेंटाइन डे पर द्रोणनगरी में फ्लॉवर और गिफ्ट शॉप में लोगों ने जमकर खरीदारी की। फ्लॉवर शॉप में सबसे ज्यादा डिमांड लाल गुलाब की रही, फूल खूब बिके। वहीं प्रेम का इजहार और इकरार भी हुआ। उधर, वेलेंटाइन डे पर शहर में गुलाब के फूल की मांग अधिक होने की वजह से इनकी कीमत में भी उछाल देखने को मिला। आम दिनों में 30-40 रुपये में बिकने वाला लाल गुलाब वेलेंटाइन डे पर 50-60 रुपये में बिका।

यहां हुई जमकर खरीदारी
गांधी पार्क
एस्ले हॉल
अभिषेक टॉवर
ग्लोब चौक
किशननगर चौक
बल्लुुपुर चौक
6 नम्बर पुलिया
पलटन बाजार
धर्मपुर चौक
फुव्वारा चौक के पास फूलों की शॉप
रिस्पना चौक
कैनाल रोड बाला सुंदरी मंदिर के पास
हाथीबड़कला स्थित फ्लॉवर शॉप
तिलक रोड स्थित फ्लॉवर शॉप
जीएमएस रोड स्थित फ्लॉवर शॉप

नाराज पत्नी के लिए खरीदा बुके
सेना में तैनात एक सैनिक (फौजी)को लम्बे समय से छुट्टी नहीं आ पा रहा था। जिसके कारण फौजी की पत्नी नाराज रहती थी। वेलेंटाइन डे पर सैनिक छुट्टी आया तो घर जाने से पहले अपने प्यार को मनाने के लिए फौजी ने सूर्या फ्लोरिस्ट शॉप से रेड रोज का बुके तैयार कर ले गए। जिससे इस वेलेंटाइन डे पर वे मनाने पहुंचे।

जमकर की खरीदारी
फूलों की दुकानों से लोग फूलों की खरीदारी करते हुए नजर आए। वहीं वेलेंटाइन डे पर लाल गुलाब की सबसे ज्यादा मांग होने के कारण इसकी कीमत में भी उछाल आया। आम दिनों में एक गुलाब का फूल 30 रुपये में मिल जाता है, वहीं वेलेंटाइन डे पर यह 50-60 रुपये में तक बिका।

होटल व रेस्ट्रो में भीड़
वेलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों ने होटल और रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया। उन्होंने एक-दूसरे के साथ वेलेंटाइन डे मनाया। सबसे ज्यादा राजपुर रोड स्थित रेस्ट्रोरेंट में प्रेमी जोड़े पहुंचे तो कई ऐसे भी थे जो पार्क में अपने प्यार का इजहार करने पहुंचे।


ग्रीन वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन का आयोजन
सिटीजन फॉर ग्रीन दून संस्था की ओर से वैलेनटाइन डे व बसंत पंचमी के मौके पर ग्रीन वेलेंटाइन डे का आयोजन किया गया। संस्था के कार्यकर्ताओं ने हाथीबड़कला क्षेत्र में पर्यावरण के प्रति प्रेम जताते हुए पेड़ों को ट्री गार्ड से मुक्त भी कराया। इस क्षेत्र में कई ऐसे पेड़ शामिल थे, जो ट्री गार्ड के कारण बंधे हुए थे। इस दौरान रश्मि सक्सेना, अतुल खंडूडी, रुचि एस। राव, अनीश लाल, हिमांशु अरोड़ा, मिनी रीता पठानिया, इरा चौहान मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in