देहरादून (ब्यूरो)।देेशभर में इस वर्ष एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के कई आयटम्स पर बैन लगाया गया है। उत्तराखंड में हाई कोर्ट ने भी इस मामले में दखल दिया है और सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के प्रयास तेज करने का कहा है। डीएम की ओर से लगातार इस मसले में समीक्षा बैठकें की जा रही हैं और सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर छापेमारी करने और लोगों को अवेयर करने के आदेश दिये जा रहे हैं। लेकिन यह सारी कवायद पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के रीजनल ऑफिस में आकर ठप हो जाती है। ऑफिस के गेट से ही धर्मपुर सब्जी मंडी शुरू होती है। इस मंडी में जमकर सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन 1 जुलाई से ट्यूजडे दोपहर तक इस ऑफिस में बैठने वाले अधिकारियों ने एक बार भी सब्जी मंडी की चेकिंग नहीं की और न ही इस दौरान कोई चालान किया।
फोटो खिंचे तो किये चालान
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने दोपहर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के रीजनल ऑफिस का रियलिटी चेक किया तो बाहर सब्जी वाले खुलेआम सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल कर रहे थे। जब फोटो खींचे गये तो तुरंत इस ऑफिस के अधिकारी एक्टिव हो गये। बताया गया कि दोपहर बाद सब्जी मंडी में चालान किये गये। हालांकि कितने चालान किये गये, यह इस ऑफिस के हेड रीजनल ऑफिसर डॉ। आरके चतुर्वेदी ने नहीं बताया।
ऑफिस में कचरे के ढेर
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अपने आप में पॉल्यूशन जनरेट करने का बड़ा सोर्स साबित हो रहा है। ऑफिस के एक हिस्से में कई क्विंटल कचरा पड़ा हुआ है, इसमें ई-कचरा भी शामिल है। एक तरफ पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से ई-कचरे के निस्तारण को लेकर योजनाएं बनाई जाती हैं, लेकिन दूसरी तरफ अपने ही ऑफिस में ई-कचरा बिखरा हुआ है।
ऑफिस में खाली शराब की बोतलें
कचरा और गंदगी के अलावा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के रीजनल ऑफिस में शराब की खाली बोतलें, सिंगल यूज प्लास्टिक के गिलास और नमकीन के खाली पाउच भी एक जगह नजर आये। गेट के पास की जंग लगी और गंदगी से पटी एक खिड़की पर भी कुछ पुरानी शराब की खाली बोतलें दिखीं। ऑफिस के भीतर भी भारी मात्रा में पुराना सामान और कचरा पड़ा हुआ है। रीजनल ऑफिसर का कहना है कि उनके पास टाइम नहीं है।
-----
हमने आज धर्मपुर सब्जी मंडी में सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल करने वालों के चालान किये हैं। जहां तक ऑफिस में शराब की खाली बोतलें पड़ी होने का मामला है तो कल मैं फ्री हूं। कल इस बारे में बात करूंगा।
डॉ। आरके चतुर्वेदी, रीजनल ऑफिसर
उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड