देहरादून, ब्यूरो: निजी आवास पर हाउस पार्टी कर हुड़दंग मचा रहे 17 युवतियों समेत 57 स्टूडेंट्स को पुलिस ने हिरासत में लिया। मौके से इंपोर्टेड शराब की खाली बोतलें बरामद की गई हैं। सभी स्टूडेंट्स सिटी के अलग-अलग कॉलेज की छात्र-छात्राएं है। पुलिस ने सभी का पुलिस एक्ट में चालान काटा है। घर को बार की तरह उपयोग करने पर भवन स्वामी के खिलाफ भी आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। पूरा मामला कैंट थाना क्षेत्र के गजियावाला का है।

एसएसपी को मिली गुप्त सूचना

शनिवार देर रात को एसएसपी अजय सिंह को सूचना मिली कि गजियावाला के एक घर में नशे की पार्टी चल रही है। जिसमें सिटी के अलग-अलग कॉलेज से स्टूडेंट्स पहुंचे हैैं। जिसमें अच्छी खासी संख्या छात्राओं की भी है। सभी नशे में धुत्त होकर हो हुड़दंग मचा रहे है। आशंका जताई कि पार्टी में शराब के साथ अन्य हाईप्रोफाइल नशे का भी सेवन किया जा रहा है। जिस पर एससएसपी अजय सिंह ने पुलिस और एसओजी को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर कैंट थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मकान में छापेमारी की।

नशे मेें झूम रहे थे युवा

छापेमारी के दौरान घर मेें मौजूद छात्र नशे में झूम रहे थे। पास में ही शराब की खाली बोतलें बिखरी पड़ी हुई थीं। जिसमें कुछ विदेशी ब्रांड की भी बोतलें मौजूद थीं। पुलिस ने हुडदंग करने पर घर मेें मौजूद सभी स्टूडेंट्स को हिरासत में ले लिया, जिसमें 17 युवतियां शामिल थीं। पूछताछ में पता चला कि सभी छात्र शहर के अलग-अलग कॉलेज में पढ़ते हैैं। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद छात्रों को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत देते हुए पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई के बाद छोड़ दिया। मामले में मकान को बार के तौर पर उपयोग किए जाने पर मकान स्वामी रजनी पत्नी स्वर्गीय सुरेश चंद्र निवासी गाजियावाला के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बाहर पुलिस की सख्ती तो हाउस पार्टी का बना प्लान

नशे में हो रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की तरफ से बार और पब पर की गई कार्रवाई के बाद देर रात शराब पीकर सड़क पर वाहन दौड़ा रहे लोगों के खिलाफ पुलिस की सख्ती पर हाउस पार्टी का प्लान बना था। जिसका पोस्टर भी छात्र एक दूसरे को शेयर कर रहे थे। बताया जा रहा है कि पार्टी मेें इंपोर्टेड शराब के साथ अन्य सुविधा देने के नाम पर पैसे एकत्रित किए गए थे। इसी के तहत सिटी के अलग-अलग एरियाज से कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स हाउस पार्टी में जुटे थे। बताया जा रहा है कि प्रत्येक युवा से एक से दो हजार रुपये की धनराशि ली गई थी।

बार और पब के बाद शराब पीकर वाहन चला रहे लोगों के खिलाफ पुलिस की सख्ती के बाद हाउस पार्टी की योजना बनाई गई थी। जिसमें छात्र नशे में हुड़ंदग मचा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर छापा मारकर 17 युवतियों समेत 57 स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया। सभी का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है। घर को बार की तरह उपयोग करने पर मकान स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रमोद कुमार, एसपी सिटी देहरादून

dehradun@inext.co.in