देहरादून ब्यूरो। पिछले वर्ष मई में हुई घटनाओं के देखते हुए इस वर्ष अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत महसूस की जा रही है। 2021 में बारिश का सिलसिला मिड अप्रैल में शुरू हो गया था और मई में कम से कम 7 जगहों पर बादल फटने की घटनाएं हुई थी। इस तरह की सबसे बड़ी घटना देहरादून जिले के त्यूनी में हुई थी। यहां दो महिलाओं की मलबे में दबने से मौत हो गई थी। इसके अलावा देवप्रयाग, चमोली के घाट, अल्मोड़ा, नैनीताल, रुद्रप्रयाग आदि जिलों में भी मई में बादल फटने की घटनाएं हुई थीं।

दून में टेंपरेचर 38.5 डिग्री
फ्राइडे को दून में मैक्सिमम टेंपरेचर 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो नॉर्मल से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है, हालांकि यह थर्सडे के मुकाबले कुछ कम है। थर्सडे इस सीजन को सबसे गर्म दिन रहा था और मैक्सिमम टेंपरेचर 39.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। फ्राइडे को मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 3 डिग्री ज्यादा 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दून में दिन में तेज गर्मी के बाद शाम को हल्के बादल छाये और मामूली राहत भी महसूस की गई।